ETV Bharat / state

चाईबासाः बच्चे से मजाक कर रहा था दंपती, गुस्साए परिजनों ने तीर मारकर किया जख्मी - चाईबासा में आपराधिक मामले

पश्चिमी सिंहभूम जिले के मनोहरपुर प्रखंड में एक दंपती को पड़ोसी के लड़के से मजाक भारी पड़ गया. बच्चे के परिजनों ने दंपती पर हमला कर घायल कर दिया. घायल दंपती को इलाज के लिए मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है.

neighbor injured the couple in chaibasa
दंपति
author img

By

Published : Jun 1, 2021, 9:39 PM IST

चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिले के मनोहरपुर प्रखंड अंतर्गत छोटानागरा थाना क्षेत्र के कुम्बिया गांव में एक दंपती को पड़ोसी के लड़के से मजाक भारी पड़ गया. बच्चे के पिता ने अपने चचेरे भाई के साथ दंपती पर हमला कर दिया. बच्चे के पिता और चाचा ने 30 वर्षीय फूलो माझी को तीर से मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. इसके साथ ही फूलो के पति डुरसु माझी को भी डंडे से मारकर जख्मी कर दिया. घटना के बाद दोनों आरोपी फरार हो गए. इधर घायल दंपति को इलाज के लिए मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया.

इसे भी पढ़ें- कोडरमा: स्लैब के विवाद में सफाईकर्मियों से दो व्यक्ति भिड़े, मारपीट में चार लोग घायल

बताया जा रहा है कि कुम्बिया गांव निवासी डुरसु माझी अपने पड़ोसी रेंगो माझी के बच्चों के साथ मजाक कर रहा था. रेंगो ने जब देखा तो उसे लगा डुरसु माझी उसके बच्चों के साथ गाली गलौज कर रहा है. इसी बात पर गुस्से में रेंगो माझी और उसके चचेर भाई मजूरा माझी ने दंपती पर हमला कर दिया. गुस्से में रेंगो ने फूलो माझी को तीर से मारकर घायल कर दिया. इसके साथ ही रेंगो के चचेरे भाई मजूरा ने डंडे से डुरसु माझी पर वार कर दिया और मौके से दोनों फरार हो गए.

फूलो के परिजनों ने किसी तरह से फूलो के शरीर से तीर निकाला. मंगलवार को मामले की जानकारी छोटानागरा पुलिस को दी गई. दोनों घायलों को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिले के मनोहरपुर प्रखंड अंतर्गत छोटानागरा थाना क्षेत्र के कुम्बिया गांव में एक दंपती को पड़ोसी के लड़के से मजाक भारी पड़ गया. बच्चे के पिता ने अपने चचेरे भाई के साथ दंपती पर हमला कर दिया. बच्चे के पिता और चाचा ने 30 वर्षीय फूलो माझी को तीर से मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. इसके साथ ही फूलो के पति डुरसु माझी को भी डंडे से मारकर जख्मी कर दिया. घटना के बाद दोनों आरोपी फरार हो गए. इधर घायल दंपति को इलाज के लिए मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया.

इसे भी पढ़ें- कोडरमा: स्लैब के विवाद में सफाईकर्मियों से दो व्यक्ति भिड़े, मारपीट में चार लोग घायल

बताया जा रहा है कि कुम्बिया गांव निवासी डुरसु माझी अपने पड़ोसी रेंगो माझी के बच्चों के साथ मजाक कर रहा था. रेंगो ने जब देखा तो उसे लगा डुरसु माझी उसके बच्चों के साथ गाली गलौज कर रहा है. इसी बात पर गुस्से में रेंगो माझी और उसके चचेर भाई मजूरा माझी ने दंपती पर हमला कर दिया. गुस्से में रेंगो ने फूलो माझी को तीर से मारकर घायल कर दिया. इसके साथ ही रेंगो के चचेरे भाई मजूरा ने डंडे से डुरसु माझी पर वार कर दिया और मौके से दोनों फरार हो गए.

फूलो के परिजनों ने किसी तरह से फूलो के शरीर से तीर निकाला. मंगलवार को मामले की जानकारी छोटानागरा पुलिस को दी गई. दोनों घायलों को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.