चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर थाना क्षेत्र के टोकलो जाने वाले मुख्य सड़क मार्ग के किनारे बीते रात भाकपा माओवादी नक्सली संगठन ने टोकलो रोड इंद्रा काॅलोनी, हाथिया गांव जाने वाले सड़क और बाईहातु पुलिया के समीप पोस्टरबाजी की है.
ये भी पढ़ें- डकैतों ने दुकानदार को मारी गोली, परिजनों ने दिलेरी दिखाते हुए एक अपराधी को पकड़ा
मामले पर कहती है पुलिस
नक्सलियों ने पोस्टर में लिखा है कि सैकड़ों निर्दोष जनता को झूठे मुठभेड़ दिखाकर हत्या करने के खिलाफ सुकमा-बीजापुर का संघर्ष है. साथ ही निर्दोष जनता को झूठे मुकदमे दर्ज कर जेल भेजना बंद करने को कहा. पुलिस की माने तो नक्सलियों ने जगह-जगह गांव के किसी समर्थक की मदद से पोस्टर लगवाए हैं. जो लोग इसमें शामिल हैं पुलिस उसकी जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि इस तरह की हरकत से साफ पता चलता है कि नक्सली, पुलिस की ओर से चलाए जा रहे अभियान से हताहत हो रहे हैं. पुलिस अपना काम कर रही है. नक्सली भय का माहौल बनाना चाहते हैं. जिसे लेकर हम लोग भी कार्रवाई कर रहे हैं.