ETV Bharat / state

चाईबासा में नक्सलियों ने की पोस्टरबाजी, थाना के पास बैनर लगाकर पुलिस को दी खुली चुनौती

पश्चिमी सिंहभूम जिला में नक्सलियों की धमक एक बार फिर से दिखाई दे रही है. चाईबासा में नक्सलियों ने बैनर पोस्टर लगाया है. कराईकेला थाना क्षेत्र में बैनर लगाकर उन्होंने शहीद योद्धाओं को लाल सलाम कहा है. नक्सलियों की पोस्टबाजी से इलाके में दहशत है.

Naxalites pasted posters in Chaibasa
चाईबासा
author img

By

Published : Jul 22, 2022, 11:27 AM IST

Updated : Jul 22, 2022, 12:06 PM IST

चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिला में नक्सलियों ने एक बार फिर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है. नक्सलियों ने अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र कराईकेला थाना के हुडंगदा, नकटी, कराईकेला समेत विभिन्न क्षेत्रों में भाकपा माओवादी संगठन के दक्षिणी जोनल कमिटी ने पोस्टरबाजी की है. एनएच-75 मुख्य मार्ग चांदनी चौक में नक्सलियों ने बैनर और पोस्टर लगाकर पुलिस को खुली चुनौती दी है. माओवादियों ने बैनर में लिखा है कि तमाम शहीद योद्धाओं को लाल सलाम, शहीदों के अरमानों को पूरा करें और शहीदों के बलिदान को ऊंचा उठाएं. भाकपा माओवादियों ने जहां जहां पोस्टर लगाएं हैं, वह कराईकेला थाना से महज एक किमी की दूरी पर है. इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है. घटना की जानकारी मिलते ही कराईकेला पुलिस घटनास्थल पहुंचकर बैनर पोस्टर को जब्त कर लिया है. यहां बता दें कि पूर्व के दिनों से ही बंदगांव प्रखंड नक्सलियों का गढ़ रहा है. प्रखंड के क्षेत्रों में गतिविधि काफी अधिक है. यहां नक्सली खुलेआम किसी भी घटना को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती देते रहते हैं.

चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिला में नक्सलियों ने एक बार फिर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है. नक्सलियों ने अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र कराईकेला थाना के हुडंगदा, नकटी, कराईकेला समेत विभिन्न क्षेत्रों में भाकपा माओवादी संगठन के दक्षिणी जोनल कमिटी ने पोस्टरबाजी की है. एनएच-75 मुख्य मार्ग चांदनी चौक में नक्सलियों ने बैनर और पोस्टर लगाकर पुलिस को खुली चुनौती दी है. माओवादियों ने बैनर में लिखा है कि तमाम शहीद योद्धाओं को लाल सलाम, शहीदों के अरमानों को पूरा करें और शहीदों के बलिदान को ऊंचा उठाएं. भाकपा माओवादियों ने जहां जहां पोस्टर लगाएं हैं, वह कराईकेला थाना से महज एक किमी की दूरी पर है. इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है. घटना की जानकारी मिलते ही कराईकेला पुलिस घटनास्थल पहुंचकर बैनर पोस्टर को जब्त कर लिया है. यहां बता दें कि पूर्व के दिनों से ही बंदगांव प्रखंड नक्सलियों का गढ़ रहा है. प्रखंड के क्षेत्रों में गतिविधि काफी अधिक है. यहां नक्सली खुलेआम किसी भी घटना को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती देते रहते हैं.

Last Updated : Jul 22, 2022, 12:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.