चाईबासा: भाकपा माओवादी जीवन कंडु़लना दस्ते का सक्रिय सदस्य राफेल बोदरा उर्फ राफेल मुंडा को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. उसकी गिरफ्तारी जिले के टेबो थाना क्षेत्र के हलमद से हुआ है. राफेल बोदरा के खिलाफ गुदड़ी थाना कांड संख्या 6/19 के तहत मामला दर्ज किया गया था.
मारपीट और लूट का मामला
इस संबंध में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नाथू सिंह मीणा ने बताया कि 21 जून 2019 को ग्राम रायगढ़ा थाना गुदड़ी के उप प्रमुख कमल पूर्ति के घर पर रात में भाकपा माओवादी के जीवन कंडुलना, सुरेश मुंडा, राफेल बोदरा और दस्ता के करीबन 8 से 10 सदस्यों के साथ खोजबीन कर रहे थे. जब उप प्रमुख कमल पूर्ति नहीं मिला तो दस्ता के सदस्यों ने उसके भाई और पत्नी के साथ मारपीट कर घर के अंदर रखे रुपये लूट लिए और घर में रखे अनाज, जेसीबी मशीन, मारुति कार को आग के हवाले कर दिया था.
ये भी पढ़ें-साइलेंट वॉरियर्स की तरह काम कर रहे निजी सुरक्षा गार्ड, 24 घंटे इंडस्ट्रियल एरिया में करते हैं ड्यूटी
भाकपा माओवादी जीवन कंडुलना दस्ता के सक्रिय सदस्य
आरोपी सालों से भाकपा माओवादी जीवन कंडुलना और सुरेश मुंडा दस्ता के सक्रिय सदस्य हैं. वहीं, गिरफ्तारी में सीआरपीएफ 60 बटालियन के सहायक कमांडेंट एमएच सिद्धीकी, टेबो थाना प्रभारी बुधु उरांव, रोहित कुमार, अमृत कुमार, दीनबंधु कुमार समेत सीआरपीएफ 60 बटालियन के डेल्टा कंपनी के सशस्त्र बल शामिल थे.