चाईबासा: जिला पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने मंगलवार देर शाम को गुआ थाना क्षेत्र के गंगदा गांव के समीप बैनर-पोस्टर लगाते एक नक्सली को गिरफ्तार (Naxalite arrested in Chaibasa) किया है. पकड़ा गया नक्सली कुइन्सा केराई क्षेत्र में काफी दिनों से सक्रिय था. नक्सलियों के शहीद सप्ताह के लेकर उनके खिलाफ अभियान के दौरान पुलिस ने यह कार्रवाई की है.
इसे भी पढ़ें: खूंटी में नक्सलियों के पोस्टरबाजी से दहशत, पुलिस अलर्ट, जब्त किए पोस्टर बैनर
शहीद सप्ताह मना रहे हैं नक्सली: दरअसल, भाकपा माओवादी नक्सली 28 जुलाई से 3 अगस्त तक शहीद सप्ताह मना रहे हैं, जिसे लेकर चाईबासा जिला पुलिस बल भी क्षेत्र में ऑपरेशन चला रहे हैं. इसी दौरान पुलिस को गुआ थाना क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा बैनर-पोस्टर लगाने की संभावित जानकारी मिली थी. जिसके मद्देनजर किरीबुरु के इंसपेक्टर वीरेंद्र एक्का, सीआरपीएफ 197 बटालियन के द्वितीय कमान अधिकारी परविंदर सिंह, गुआ थाना प्रभारी अनिल कुमार यादव आदि पदाधिकारी और जवान सतर्क थे.
कैसे पकड़ाया नक्सली: नक्सलियों के शहीद सप्ताह को लेकर गुआ थाना क्षेत्र के सारंडा के जंगलों में चाईबासा पुलिस और सीआरपीएफ के जवान एंबुस लगाकर बैठे थे. इसी दौरान सूचना मिली की एक युवक नक्सलियों का हस्तलिखित बैनर लेकर गंगदा क्षेत्र में लगा रहा है. पुलिस जब मौके पर पहुंची और उसे रूकने की आवाज लगाई. जिसके बाद वह जंगल की ओर भागने लगा लेकिन, पहले से जंगल की घेराबंदी करके रखी पुलिस टीम ने उसे घेरकर पकड़ लिया. तलाशी लेने पर उसके पास से नक्सलियों का शहीद सप्ताह से संबंधित बैनर बरामद किया गया है. चाईबासा एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली से पूछताछ कर उसे जेल भेज दिया गया है.