चाईबासा: लगातार दूसरे दिन चाईबासा में नक्सली और पुलिस में मुठभेड़ हुई. पश्चिम सिंहभूम जिले में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे सर्च अभियान के दौरान गोइलकेरा के लेपा पहाड़ पर पीएलएफआई एवं पुलिस के बीच शनिवार को फिर एक बार मुठभेड़ हो गई. आज भी पुलिस जवान पीएलएफआई उग्रवादियों पर जवाबी कार्रवाई में भारी पड़े. नक्सली मुठभेड़ में पीएलएफआई के सदस्य जंगल और पहाड़ का फायदा उठाकर भाग खड़े हुए.
ये भी पढ़ें- चाईबासा में नक्सलियों और पुलिस के बीच मुठभेड़, जंगल का फायदा उठाकर दस्ते के साथ भागा दिनेश गोप
शुक्रवार को पीएलएफआई प्रतिबंधित संगठन के दिनेश गोप एवं उनके सदस्यों के साथ चाईबासा पुलिस एवं सीआरपीएफ 60 बटालियन की मुठभेड़ हुई थी. जिसका सर्च अभियान चल रहा था. इसी क्रम में आज करीब 11:30 बजे गोइलकेरा थाना अंतर्गत लेपा पहाड़ पर पीएलएफआई प्रतिबंधित संगठन के उग्रवादियों एवं सीआरपीएफ 60 बटालियन, थाना प्रभारी गोइलकेरा एवं जिला बल के साथ फिर से मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ के दौरान पुलिस को भारी पड़ता देख उग्रवादी जंगल और पहाड़ का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे.
पश्चिमी सिंहभूम में नक्सली मुठभेड़ के बाद सर्च के दौरान पिट्ठू एवं दैनिक उपयोग के सामान बरामद हुआ है. पुलिस अधीक्षक पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा आज स्वयं मुठभेड़ वाले स्थल पर, अपर पुलिस अधीक्षक अभियान एवं सोनुआ थाना प्रभारी, सेट बल के साथ घटनास्थल का मुआयना किए एवं पीएलएफआई उग्रवादियों को घेरकर उनके विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिए. नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान अभियान अब भी जारी है.
शुक्रवार को भी चाईबासा में नक्सली और पुलिस में मुठभेड़
शुक्रवार को भी पश्चिम सिंहभूम जिले में गोइलकेरा थाना के सीमावर्ती क्षेत्र के अंतर्गत बनुमूली और दरकोरहटोला के बीच पहाड़ी पर पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. पुलिस को भारी पड़ता देख भाग नक्सली भाग गए. पुलिस ने सर्च के दौरान प्रतिबंधित नक्सलियों का पिट्ठू बैग और अन्य दैनिक उपयोग के सामान भारी मात्रा में बरामद किया.