ETV Bharat / state

चाईबासा: प्रखंड के नए भवन का विधायक ने किया लोकार्पण, कहा- एक ही इमारत में होंगे सभी विभाग - chaibasa news

पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत झींकपानी प्रखंड के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण विधायक दीपक बिरुआ ने किया. इस अवसर पर उप विकास आयुक्त संदीप बक्शी, झींकपानी प्रखंड विकास पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, प्रखंड के पंचायतों के प्रधान सहित अन्य उपस्थित रहे.

mla inaugurated new building of Jhinkpani block in chaibasa
झींकपानी प्रखंड के नए भवन का विधायक ने किया लोकार्पण
author img

By

Published : Feb 8, 2021, 7:15 PM IST

चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत झींकपानी प्रखंड अंचल कार्यालय के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण चाईबासा विधायक दीपक बिरुआ की ओर से किया गया. इस अवसर पर उप विकास आयुक्त संदीप बक्शी, झींकपानी प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रभात रंजन चौधरी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी बसंती ग्लाडिस बाढ़ा, प्रखंड के पंचायतों के प्रधान सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण और ग्रामीण उपस्थित रहे.

किया गया कंबल वितरण

कार्यालय लोकार्पण के मौके पर उपस्थित अतिथियों की ओर से लाभुकों के बीच ग्रीन राशन कार्ड, सामाजिक सुरक्षा के तहत दी जाने वाली पेंशन, सुकन्या योजना का स्वीकृति पत्र और वृद्ध जनों के बीच कंबल का वितरण किया गया.

आवश्यक कार्यों के निपटारे में होगी सुविधा

वहीं लोकार्पण के उपरांत विधायक दीपक बिरुआ ने कहा कि नए भवन के निर्माण से प्रखंड की जनता को अपने आवश्यक कार्यों के निपटारे में सुविधा होगी, क्योंकि अब एक ही छत के नीचे प्रखंड एवं अंचल के सभी पदाधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहेंगे. साथ ही उन्होंने उपस्थित पदाधिकारियों, उपस्थित जनप्रतिनिधियों, आमजनों से अपील करते हुए कहा कि आप सभी एक बेहतर माहौल में आपसी समंवय स्थापित करते हुए क्षेत्र के समग्र विकास की दिशा में कार्य करें.

पढ़ेंः-बिरसा मुंडा जैविक उद्यान बंद रहने से पर्यटकों में मायूसी, आस-पास के दुकानदार भी परेशान

इस अवसर पर अपने संबोधन में उप विकास आयुक्त ने कहा कि एक छत के नीचे सभी विभाग के पदाधिकारी और कर्मचारियों के उपलब्ध होने से क्षेत्र की जनता को सरकार की ओर से संचालित योजनाओं से आच्छादित करने के प्रयास को सबल मिलेगा. साथ ही कहा कि आमजनों का प्रशासन से सीधा जुड़ाव रहेगा.

चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत झींकपानी प्रखंड अंचल कार्यालय के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण चाईबासा विधायक दीपक बिरुआ की ओर से किया गया. इस अवसर पर उप विकास आयुक्त संदीप बक्शी, झींकपानी प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रभात रंजन चौधरी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी बसंती ग्लाडिस बाढ़ा, प्रखंड के पंचायतों के प्रधान सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण और ग्रामीण उपस्थित रहे.

किया गया कंबल वितरण

कार्यालय लोकार्पण के मौके पर उपस्थित अतिथियों की ओर से लाभुकों के बीच ग्रीन राशन कार्ड, सामाजिक सुरक्षा के तहत दी जाने वाली पेंशन, सुकन्या योजना का स्वीकृति पत्र और वृद्ध जनों के बीच कंबल का वितरण किया गया.

आवश्यक कार्यों के निपटारे में होगी सुविधा

वहीं लोकार्पण के उपरांत विधायक दीपक बिरुआ ने कहा कि नए भवन के निर्माण से प्रखंड की जनता को अपने आवश्यक कार्यों के निपटारे में सुविधा होगी, क्योंकि अब एक ही छत के नीचे प्रखंड एवं अंचल के सभी पदाधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहेंगे. साथ ही उन्होंने उपस्थित पदाधिकारियों, उपस्थित जनप्रतिनिधियों, आमजनों से अपील करते हुए कहा कि आप सभी एक बेहतर माहौल में आपसी समंवय स्थापित करते हुए क्षेत्र के समग्र विकास की दिशा में कार्य करें.

पढ़ेंः-बिरसा मुंडा जैविक उद्यान बंद रहने से पर्यटकों में मायूसी, आस-पास के दुकानदार भी परेशान

इस अवसर पर अपने संबोधन में उप विकास आयुक्त ने कहा कि एक छत के नीचे सभी विभाग के पदाधिकारी और कर्मचारियों के उपलब्ध होने से क्षेत्र की जनता को सरकार की ओर से संचालित योजनाओं से आच्छादित करने के प्रयास को सबल मिलेगा. साथ ही कहा कि आमजनों का प्रशासन से सीधा जुड़ाव रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.