जमशेदपुर: शहर के लोगों को खुशियों की सौगात देते हुए मंत्री और जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय ने अपने विधानसभा क्षेत्र में होने वाले विकास कार्यो को देखते हुए सोमवार को 96 योजनाओं का शिलान्यास किया. शिलान्यास कार्यक्रम का आयोजन सोनारी के कागलनगर स्थित सेन्ट्रल दुर्गा पूजा के मैदान में संपन्न हुआ. इन 98 योजनाओं के लिए लगभग 10 करोड़ के बजट का प्रावधान किया गया है.
क्या है इन योजनाओं में-
- 3 करोड़ 30 लाख की लागत से 37 सड़क का निर्माण
- 1 करोड़ 72 लाख की लागत से 18 नाले का निर्माण
- 44 लाख की लागत से सोनारी बच्चा सिंह बस्ती में ब्रह्मकुमारी के सामने नदी पर छठ घाट का सौंदर्यीकरण
- सोनारी दोमुहानी में छठ घाट का निर्माण
- 11 लाख की लागत से सोनारी आदर्श नगर 11 फेज में और कदमा वरिष्ठ नागरिक संघ के बगल में पार्क का निर्माण
- एक करोड़ 80 लाख की लागत से कदमा शास्त्री नगर में दीप ज्योति नेत्रहीन विद्यालय के लिए भवन का निर्माण
- बिष्टुपुर जमशेदपुर हाई स्कूल के भवन का जीर्णोद्धार
- बिष्टुपुर में गुजराती समाज के लिए दो कमरों का निर्माण
- स्वर्गीय संजय सिंह सामुदायिक भवन में ऊपरी तल का निर्माण
- टाटा वर्कर्स यूनियन हाई स्कूल के लिए चार कमरों का निर्माण
- हिंदू पीठ के लिए सामुदायिक भवन का निर्माण
- सोनारी के यादव समाज के लिए सामुदायिक भवन का निर्माण
- सोनारी वेदव्यास निषाद चेतना समिति के लिए सामुदायिक भवन का निर्माण
- इन सभी योजनाओं के साथ और भी कई योजनाएं शामिल हैं.