जमशेदपुर: कोल्हान का सबसे बड़ा 629 बेड वाला एमजीएम अस्पताल में सफाईकर्मियों द्वारा संख्या घटाये जाने के विरोध सोमवार से बढ़ गया है. सभी सफाईकर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं.
सफाईकर्मियों का कहना है कि अस्पताल में पूर्व में 140 सफाईकर्मी थे, जिन्हें अस्पताल प्रबंधक द्वारा जनवरी 2019 में घटाकर 40 कर दिया गया.
हड़ताल पर बैठे सफाईकर्मियों का कहना है कि तीन शिफ्ट में काम होने के बावजूद 40 सफाईकर्मी से पूरे अस्पताल का साफ-सफाई करने में परेशानी होती है, जबकि इस संदर्भ में कई बार प्रबंधन को सूचना दी गई है.
पूर्व से ही सफाईकर्मियों द्वारा संख्या बढा़ये जाने की मांग को लेकर अस्पताल अधीक्षक का कहना है कि कॉरपोरेट एरिया के लिए जल्द टेंडर निकाला जाएगा जिसके तहत एजेंसी सफाईकर्मी रखेगी.
आपको बताते चलें कि यह अस्पताल सूबे के मुख्यमंत्री के गृह जिला में स्थित है. सफाईकर्मी जयंत ने बताया कि इस मुद्दे पर स्वास्थ्य सचिव को 3 जुलाई तक फैसला लेने के लिए कहा गया था लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई, इसके बाद से हम लोग अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं.
सफाईकर्मियों के हड़ताल पर चले जाने से अस्पताल परिसर में गंदगी का अंबार लग गया है. अस्पताल अधीक्षक डॉ अरुण कुमार भी मानते हैं कि 40 सफाईकर्मी के सहारे पूरे अस्पताल की साफ-सफाई करना मुश्किल है.
ये भी देखें:- मायके जाने के लिए घर से निकली थी महिला, बीच रास्ते ही हो गई मौत
बहरहाल सरकार साफ सफाई के लिए स्वच्छता अभियान के तहत करोड़ों खर्च कर रही है वहीं, सरकार के अस्पताल में साफ-सफाई की व्यवस्था पर सवाल खड़ा हो गया है. सरकार को मरीजों के बेहतर इलाज के लिए साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है.