ETV Bharat / state

चाईबासा के मास्टर सईद आलम चेन्नई में सम्मानित, मिला वर्ल्ड कराटे मास्टर्स एसोसिएशन एक्सीलेंस अवार्ड 2022

चाईबासा के सेल्फ डिफेंस कोच मास्टर सईद आलम को महिलाओं और बालिकाओं को आत्मरक्षा प्रशिक्षण देने के लिए चेन्नई (Master Sayeed Alam Chaibasa honored in Chennai) में सम्मानित किया गया. आलम को तेलंगाना की राज्यपाल डॉ. तामिलिसाई सौंदराजन ने वर्ल्ड कराटे मास्टर्स एसोसिएशन एक्सीलेंस अवार्ड 2022 से सम्मानित (WKMA EXCELLENCE AWARD 2022) किया.

Master Sayeed Alam Chaibasa honored in Chennai by Governor from WKMA EXCELLENCE AWARD 2022
चाईबासा के मास्टर सईद आलम चेन्नई में सम्मानित
author img

By

Published : Oct 11, 2022, 10:48 PM IST

चाईबासा: देश के प्रसिद्ध सेल्फ डिफेंस कोच मास्टर सईद आलम (Master Sayeed Alam Chaibasa honored in Chennai) को वर्ल्ड कराटे मास्टर्स एसोसिएशन एक्सीलेंस अवार्ड 2022 (WKMA EXCELLENCE AWARD 2022) से सम्मानित किया गया है. सम्मान समारोह तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में आयोजित किया गया था. इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि तेलंगाना की राज्यपाल डॉ. तामिलिसाई सौंदराजन ने मास्टर सईद आलम को अवार्ड दिया.

ये भी पढ़ें-उत्तराखंड के 'जूनियर बुमराह' अक्षज त्रिपाठी से मिले कोच जॉन बुकानन, दिए बॉलिंग के टिप्स

बता दें कि सईद आलम झारखंड राज्य के चाईबासा क रहने वाले हैं और झारखंड राज्य के इकलौते प्रशिक्षक हैं, जिन्हें यह वर्ल्ड कराटे मास्टर्स एसोसिएशन एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया हैं. यह कार्यक्रम वर्ल्ड कराटे मास्टर्स एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित किया गया था. मास्टर सईद आलम को पिछले 36 वर्षों से आत्मरक्षा का प्रशिक्षण बालिकाओं और महिलाओं को प्रदान करने पर यह अवॉर्ड दिया दया. मास्टर सईद आलम को अब तक 16 अंतरराष्ट्रीय अवार्ड मिल चुके हैं. इस अवसर पर वर्ल्ड कराटे मास्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एस बाला मुरुगन आदि मौजूद थे.

चाईबासा: देश के प्रसिद्ध सेल्फ डिफेंस कोच मास्टर सईद आलम (Master Sayeed Alam Chaibasa honored in Chennai) को वर्ल्ड कराटे मास्टर्स एसोसिएशन एक्सीलेंस अवार्ड 2022 (WKMA EXCELLENCE AWARD 2022) से सम्मानित किया गया है. सम्मान समारोह तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में आयोजित किया गया था. इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि तेलंगाना की राज्यपाल डॉ. तामिलिसाई सौंदराजन ने मास्टर सईद आलम को अवार्ड दिया.

ये भी पढ़ें-उत्तराखंड के 'जूनियर बुमराह' अक्षज त्रिपाठी से मिले कोच जॉन बुकानन, दिए बॉलिंग के टिप्स

बता दें कि सईद आलम झारखंड राज्य के चाईबासा क रहने वाले हैं और झारखंड राज्य के इकलौते प्रशिक्षक हैं, जिन्हें यह वर्ल्ड कराटे मास्टर्स एसोसिएशन एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया हैं. यह कार्यक्रम वर्ल्ड कराटे मास्टर्स एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित किया गया था. मास्टर सईद आलम को पिछले 36 वर्षों से आत्मरक्षा का प्रशिक्षण बालिकाओं और महिलाओं को प्रदान करने पर यह अवॉर्ड दिया दया. मास्टर सईद आलम को अब तक 16 अंतरराष्ट्रीय अवार्ड मिल चुके हैं. इस अवसर पर वर्ल्ड कराटे मास्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एस बाला मुरुगन आदि मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.