ETV Bharat / state

भाकपा माओवादियों ने मेघाहतुबुरू लौह अयस्क खदान इलाके में लगाया बैनर-पोस्टर, लोगों में दहशत का माहौल - Chaibasa news today

पश्चिम सिंहभूम के सारंड में भाकपा माओवादियों की गतिविधि शांत हो चुका था. लेकिन, शनिवार की रात में पोस्टर लगाकर फिर अपनी उपस्थिति दर्ज करा दी है. इससे स्थानीय लोगों में भय और दहशत का माहौल बना हुआ है.

maoists-put-up-posters-in-meghahatuburu-iron-mine-area-of-chaibasa
भाकपा माओवादियों ने मेघाहतुबुरू लौह अयस्क खदान इलाके में लगाया बैनर-पोस्टर
author img

By

Published : Jul 25, 2021, 4:48 PM IST

चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिले के सारंडा क्षेत्र में भाकपा माओवादियों की गतिविधि खत्म हो चुकी थी, लेकिन शनिवार की देर रात माओवादियों ने किरीबुरू थाना क्षेत्र के मेघाहतुबुरू लौह अयस्क खदान इलाके के दर्जनों जगहों पर बैनर-पोस्टर लगाकर अपनी उपस्थिति दर्ज की है. इससे स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है.

यह भी पढ़ेंःPLFI का एरिया कमांडर अजय पूर्ति समेत 7 नक्सली गिरफ्तार, कई कांडों में था शामिल

मेघाहातुबुरू सेल के कर्मचारी आवास क्षेत्र में स्थित उच्च विद्यालय की बॉउंड्री, मीना बाजार, केंद्रीय विद्यालय और कर्मचारियों के अवास के बाहर आदि जगहों पर पोस्टर लगाया है. लंबे समय के बाद भाकपा माओवादियों ने सारंडा में अपनी मौजूदगी का एहसास कराते हुए नक्सली पोस्टर लगाया है. जिला पुलिस और सीआरपीएफ की छापेमारी के कारण महीनों से सारंडा क्षेत्र शांत था. सारंडा क्षेत्र में नक्सलियों की गतिविधि लगभग समाप्त हो चुकी थी. इससे लोग निर्भिक होकर भय मुक्त वातावरण में जीवन यापन कर रहे थे. हालांकि, फिर सारंडा क्षेत्र में भाकपा माओवादियों ने पोस्टर लगाकर उपस्थिति दर्ज कराया है, जिससे लोगों को डर लगने लगा हैं.

चाईबासा
माओवादियों का पोस्टर

गिरफ्तारी को लेकर अभियान किया तेज

नक्सलियों ने शहरी क्षेत्र में घूम-घूम कर पोस्टर लगाकर पुलिस को चुनौती दी है. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और बैनर पोस्टर को जब्त कर लिया. पुलिस ने बताया कि मामले को गंभीरता से लेते हुए छानबीन शुरू कर दी गई है. उन्होंने कहा कि मीना बाजार, हिंदी स्कूल और केंद्रीय विद्यालय के साथ साथ कई जगहों पर पोस्टर लगाया गया था, जिसे जब्त कर लिया गया है. इसके साथ ही माओवादियों को गिरफ्तार करने के लिए अभियान तेज कर दिया गया है.

चाईबासा
माओवादियों की ओर से रखा गया पोस्टर

चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिले के सारंडा क्षेत्र में भाकपा माओवादियों की गतिविधि खत्म हो चुकी थी, लेकिन शनिवार की देर रात माओवादियों ने किरीबुरू थाना क्षेत्र के मेघाहतुबुरू लौह अयस्क खदान इलाके के दर्जनों जगहों पर बैनर-पोस्टर लगाकर अपनी उपस्थिति दर्ज की है. इससे स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है.

यह भी पढ़ेंःPLFI का एरिया कमांडर अजय पूर्ति समेत 7 नक्सली गिरफ्तार, कई कांडों में था शामिल

मेघाहातुबुरू सेल के कर्मचारी आवास क्षेत्र में स्थित उच्च विद्यालय की बॉउंड्री, मीना बाजार, केंद्रीय विद्यालय और कर्मचारियों के अवास के बाहर आदि जगहों पर पोस्टर लगाया है. लंबे समय के बाद भाकपा माओवादियों ने सारंडा में अपनी मौजूदगी का एहसास कराते हुए नक्सली पोस्टर लगाया है. जिला पुलिस और सीआरपीएफ की छापेमारी के कारण महीनों से सारंडा क्षेत्र शांत था. सारंडा क्षेत्र में नक्सलियों की गतिविधि लगभग समाप्त हो चुकी थी. इससे लोग निर्भिक होकर भय मुक्त वातावरण में जीवन यापन कर रहे थे. हालांकि, फिर सारंडा क्षेत्र में भाकपा माओवादियों ने पोस्टर लगाकर उपस्थिति दर्ज कराया है, जिससे लोगों को डर लगने लगा हैं.

चाईबासा
माओवादियों का पोस्टर

गिरफ्तारी को लेकर अभियान किया तेज

नक्सलियों ने शहरी क्षेत्र में घूम-घूम कर पोस्टर लगाकर पुलिस को चुनौती दी है. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और बैनर पोस्टर को जब्त कर लिया. पुलिस ने बताया कि मामले को गंभीरता से लेते हुए छानबीन शुरू कर दी गई है. उन्होंने कहा कि मीना बाजार, हिंदी स्कूल और केंद्रीय विद्यालय के साथ साथ कई जगहों पर पोस्टर लगाया गया था, जिसे जब्त कर लिया गया है. इसके साथ ही माओवादियों को गिरफ्तार करने के लिए अभियान तेज कर दिया गया है.

चाईबासा
माओवादियों की ओर से रखा गया पोस्टर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.