ETV Bharat / state

प्रेमी ने आवेश में की प्रेमिका की हत्या, दो महीने बाद पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी - आरोपी ने स्वीकार किया जुर्म

चाईबासा के आनंदपुर थाना क्षेत्र में एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की हत्या कर दी थी और शव को नाले में फेंक दिया था. प्रेमिका की हत्या के बाद प्रेमी कमाने के लिए तमिलनाडु चला गया था. घटना के दो महीने बाद जब वो घर पहुंचा तो पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

lover-arrested-accused-of-girlfriend-murder-in-chaibasa
आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Dec 23, 2020, 9:15 PM IST

चाईबासा: आनंदपुर थाना के सुदूरवर्ती क्षेत्र रोमा ददाईगड़ा नाला से एक युवती क शव बरामद हुआ था. इस मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर आनंदपुर थाना में दर्ज मामले का उद्भेदन अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मनोहरपुर के नेतृत्व में गठित टीम ने मंगलवार को किया है.

आरोपी ने स्वीकार किया जुर्म

आनंदपुर थाना पुलिस ने बताया कि युवती के प्रेमी (20 वर्षीय) राजकुमार सिंह का इस हत्याकांड में संलिप्तता है, जो अपनी प्रेमिका की हत्या करने के बाद काम करने तमिलनाडु चला गया था, हत्या के दो महीने बाद राजकुमार सिंह तमिलनाडु से अपने घर लौटा था, जिसकी गुप्त सूचना मिली थी, पुलिस ने छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने बताया कि अभियुक्त से पूछताछ में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.

इसे भी पढे़ं: चाईबासा: मां ने 5 साल की बेटी को गला घोंटकर मारा, बाद में अपनी जीवनलीला भी की समाप्त

आवेश में प्रेमी ने की प्रमिका की हत्या

राजकुमार ने बताया कि वह काम करने के लिए तमिलनाडु जा रहा था. जाने से पहले उसने प्रेमिका को रोमा ददाईगड़ा नाला के पास मिलने बुलाया था. प्रेमिका भी उसके साथ तमिलनाडु जाने की जिद्द करने लगी. इसी बात पर दोनों में जमकर बहस हुई, जिसके बाद राजकुमार ने आवेश में अपनी प्रेमिका की गला दबाकर हत्या कर दी और शव को नाले में फेंक दिया. छापेमारी दल में आनंदपुर थाना प्रभारी संतोष कुमार गुप्ता, एसआई दिलीप टुड्डू और सशत्र बल के जवान शामिल थे.

चाईबासा: आनंदपुर थाना के सुदूरवर्ती क्षेत्र रोमा ददाईगड़ा नाला से एक युवती क शव बरामद हुआ था. इस मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर आनंदपुर थाना में दर्ज मामले का उद्भेदन अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मनोहरपुर के नेतृत्व में गठित टीम ने मंगलवार को किया है.

आरोपी ने स्वीकार किया जुर्म

आनंदपुर थाना पुलिस ने बताया कि युवती के प्रेमी (20 वर्षीय) राजकुमार सिंह का इस हत्याकांड में संलिप्तता है, जो अपनी प्रेमिका की हत्या करने के बाद काम करने तमिलनाडु चला गया था, हत्या के दो महीने बाद राजकुमार सिंह तमिलनाडु से अपने घर लौटा था, जिसकी गुप्त सूचना मिली थी, पुलिस ने छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने बताया कि अभियुक्त से पूछताछ में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.

इसे भी पढे़ं: चाईबासा: मां ने 5 साल की बेटी को गला घोंटकर मारा, बाद में अपनी जीवनलीला भी की समाप्त

आवेश में प्रेमी ने की प्रमिका की हत्या

राजकुमार ने बताया कि वह काम करने के लिए तमिलनाडु जा रहा था. जाने से पहले उसने प्रेमिका को रोमा ददाईगड़ा नाला के पास मिलने बुलाया था. प्रेमिका भी उसके साथ तमिलनाडु जाने की जिद्द करने लगी. इसी बात पर दोनों में जमकर बहस हुई, जिसके बाद राजकुमार ने आवेश में अपनी प्रेमिका की गला दबाकर हत्या कर दी और शव को नाले में फेंक दिया. छापेमारी दल में आनंदपुर थाना प्रभारी संतोष कुमार गुप्ता, एसआई दिलीप टुड्डू और सशत्र बल के जवान शामिल थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.