ETV Bharat / state

पश्चिमी सिंहभूम जिला में भारी बारिश, दीवार गिरने से महिला की मौत, गांव का शहर से टूटा संपर्क - Incessant rain in Chaibasa

West Singhbhum District में भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित हो रही है. जिला की River Level Rises तो शहरी क्षेत्रों में सड़कों पर जलजमाव होने से लोगों का चलना दूभर हो गया है. वहीं सदर चाईबासा अंचल क्षेत्र में दीवार गिरने से एक महिला की मौत हो गयी. साथ ही पुल-पुलिया टूटने से कई गांवों का संपर्क शहर से टूट गया है.

life affected due to heavy rains in West Singhbhum District
पश्चिमी सिंहभूम जिला
author img

By

Published : Aug 21, 2022, 12:40 PM IST

चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिला में लगातार हो रही भारी बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त (life affected due to heavy rain) हो गया है. शुक्रवार से क्षेत्र में रुक-रुककर तेज हवा के साथ बारिश हो रही है. पिछले 12 घंटे में औसतन 44.5 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गयी है.

इसे भी पढ़ें- बिष्टुपुर शहर में आई नदी, घर बने टापू, एक हजार लोगों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया

जिला में लगातार बारिश के कारण जिला मुख्यालय शहर चाईबासा के कई क्षेत्रों की सड़कों पर जलजमाव (water logging on roads) हो गया है. लोगों के घरों में पानी घुस गया है, सड़कों पर चलना भी दूभर हो चुका है. चाईबासा का रेलवे अंडर पास भी पानी से लबालब भर चुका (Incessant rain in Chaibasa) है. वहीं टुंगरी क्षेत्र में पेड़ भी टूटकर सड़क पर गिर गए हैं.

देखें वीडियो



दीवार गिरने से एक महिला की मौतः सदर चाईबासा अंचल क्षेत्र के राधे सुम्मरुई स्थित गुटुसाई में एक कच्चे मकान की दीवार गिरने से एक महिला की मौत हो गई. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि शनिवार सुबह करीब 3:30 बजे ये हादसा हुआ है. गुटुसाई निवासी विजय लोहार की पत्नी 50 वर्षीय काली लोहारी की घर की दीवार गिरने से मलबे में दबकर उसकी मौत हो गई. बताया जाता है कि मकान की दीवार गिरने से उसके सि‍र में चोट लगी और घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने के बाद पश्चिमी सिंहभूम जिला प्रशासन द्वारा दाह संस्कार के लिए परिजनों को आर्थिक सहयोग प्रदान क‍ी गयी.

life affected due to heavy rains in West Singhbhum District
परिजन को राहत राशि सौंपते पदाधिकारी

भारी बारिश से नदियां उफान परः जिला में लगातार हो रही भारी बारिश (rain in West Singhbhum) से कारो, कोयना, वैतरणी, कंगीरा नदियां उफान पर हैं. गुआ क्षेत्र के कारो नदी पर बनी पुल के ऊपर से पानी बह रही है. क्षेत्र में भारी वर्षा के कारण नदियों का जलस्तर (River Level Rises) काफी बढ़ गया है. नदियों का पानी कहीं-कहीं पुल के ऊपर से भी बह रहा है तो कहीं नदी के तेज बहाव के कारण पुल ध्वस्त हो गए हैं. इसके अलावा कई इलाकों में पानी के थपेड़ों से पुल ध्वस्त होने स्थिति में आ गए हैं.

life-affected-due-to-heavy-rain-in-west-singhbhum-district
बारिश में पेड़ गिरे

बारिश से पानी में डूब गया पुलः वहीं गुआ से बड़ाजामदा क्षेत्र को जोड़ने वाली मुख्य सड़क पर बना लोहे का पुल पूरी तरह से डूब गया है. जिस कारण गुआ से बड़ाजामदा जाने वाली मुख्य सड़क मार्ग पर बारिश से आवागमन ठप हो गया है. लोगों को बड़ाजामदा जाने के लिए लगभग 8 किमी अतिरिक्त हाथी चौक से घूमकर जाना पड़ रहा है. इधर सारंडा क्षेत्र में भारी बारिश के कारण सरांडा स्थित किरीबुरू में सेलकर्मियों के घरों में पानी घुस गया है. किरीबुरू मंगलाहाट में लगातार हो रही वर्षा और आंधी तूफान में विशाल पेड़ गिर गया है. जिससे बाजार शेड पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. सारंडा मे भारी वर्षा के कारण छोटे पुल पुलिया धंस चुके हैं, पानी पुल के ऊपर से बह रहा है और ग्रामीण पूरी तरह से शहर से कट गए हैं. वहीं छोटानागरा बड़ाजामदा मुख्य सड़क मार्ग पर बने कई पुलों में दरार के साथ-साथ धंसने लगे हैं.

life affected due to heavy rains in West Singhbhum District
रेलवे अंडर पास पानी से भरा

चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिला में लगातार हो रही भारी बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त (life affected due to heavy rain) हो गया है. शुक्रवार से क्षेत्र में रुक-रुककर तेज हवा के साथ बारिश हो रही है. पिछले 12 घंटे में औसतन 44.5 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गयी है.

इसे भी पढ़ें- बिष्टुपुर शहर में आई नदी, घर बने टापू, एक हजार लोगों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया

जिला में लगातार बारिश के कारण जिला मुख्यालय शहर चाईबासा के कई क्षेत्रों की सड़कों पर जलजमाव (water logging on roads) हो गया है. लोगों के घरों में पानी घुस गया है, सड़कों पर चलना भी दूभर हो चुका है. चाईबासा का रेलवे अंडर पास भी पानी से लबालब भर चुका (Incessant rain in Chaibasa) है. वहीं टुंगरी क्षेत्र में पेड़ भी टूटकर सड़क पर गिर गए हैं.

देखें वीडियो



दीवार गिरने से एक महिला की मौतः सदर चाईबासा अंचल क्षेत्र के राधे सुम्मरुई स्थित गुटुसाई में एक कच्चे मकान की दीवार गिरने से एक महिला की मौत हो गई. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि शनिवार सुबह करीब 3:30 बजे ये हादसा हुआ है. गुटुसाई निवासी विजय लोहार की पत्नी 50 वर्षीय काली लोहारी की घर की दीवार गिरने से मलबे में दबकर उसकी मौत हो गई. बताया जाता है कि मकान की दीवार गिरने से उसके सि‍र में चोट लगी और घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने के बाद पश्चिमी सिंहभूम जिला प्रशासन द्वारा दाह संस्कार के लिए परिजनों को आर्थिक सहयोग प्रदान क‍ी गयी.

life affected due to heavy rains in West Singhbhum District
परिजन को राहत राशि सौंपते पदाधिकारी

भारी बारिश से नदियां उफान परः जिला में लगातार हो रही भारी बारिश (rain in West Singhbhum) से कारो, कोयना, वैतरणी, कंगीरा नदियां उफान पर हैं. गुआ क्षेत्र के कारो नदी पर बनी पुल के ऊपर से पानी बह रही है. क्षेत्र में भारी वर्षा के कारण नदियों का जलस्तर (River Level Rises) काफी बढ़ गया है. नदियों का पानी कहीं-कहीं पुल के ऊपर से भी बह रहा है तो कहीं नदी के तेज बहाव के कारण पुल ध्वस्त हो गए हैं. इसके अलावा कई इलाकों में पानी के थपेड़ों से पुल ध्वस्त होने स्थिति में आ गए हैं.

life-affected-due-to-heavy-rain-in-west-singhbhum-district
बारिश में पेड़ गिरे

बारिश से पानी में डूब गया पुलः वहीं गुआ से बड़ाजामदा क्षेत्र को जोड़ने वाली मुख्य सड़क पर बना लोहे का पुल पूरी तरह से डूब गया है. जिस कारण गुआ से बड़ाजामदा जाने वाली मुख्य सड़क मार्ग पर बारिश से आवागमन ठप हो गया है. लोगों को बड़ाजामदा जाने के लिए लगभग 8 किमी अतिरिक्त हाथी चौक से घूमकर जाना पड़ रहा है. इधर सारंडा क्षेत्र में भारी बारिश के कारण सरांडा स्थित किरीबुरू में सेलकर्मियों के घरों में पानी घुस गया है. किरीबुरू मंगलाहाट में लगातार हो रही वर्षा और आंधी तूफान में विशाल पेड़ गिर गया है. जिससे बाजार शेड पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. सारंडा मे भारी वर्षा के कारण छोटे पुल पुलिया धंस चुके हैं, पानी पुल के ऊपर से बह रहा है और ग्रामीण पूरी तरह से शहर से कट गए हैं. वहीं छोटानागरा बड़ाजामदा मुख्य सड़क मार्ग पर बने कई पुलों में दरार के साथ-साथ धंसने लगे हैं.

life affected due to heavy rains in West Singhbhum District
रेलवे अंडर पास पानी से भरा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.