ETV Bharat / state

सांसद आदर्श गांव की हकीकत को झुठला रहे लक्ष्मण गिलुआ, लोगों ने कहा- नहीं हुआ विकास

चाईबासा में विकास के नाम पर सांसद आदर्श गांव की हकीकत को लक्ष्मण गिलुवा साफ तौर से झुठला रहे. जबकि लोगों ने विकास से साफ इंकार किया है.

author img

By

Published : Apr 2, 2019, 3:26 PM IST

हकीकत को झुठला रहे गिलुवा

चाईबासाः पश्चिम सिंहभूम के सांसद लक्ष्मण गिलुवा ने सांसद आदर्श ग्राम के तहत गांव को गोद लिया था. जिसके विकास की हकीकत ईटीवी भारत ने प्रमुखता से प्रकाशित की थी. हमने दिखाया था कि गांव में बुनियादी सुविधाओं की भारी कमी है. हालांकि, सांसद लक्ष्मण गिलुवा से पूछे जाने पर उन्होंने उन्हें झुठलाते हुए कहा कि उनके गोद लिए गांव में काफी विकास हुआ है.

बिला पंचायत के दलाइकेला गांव की हकीकत ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाई थी. हालांकि जब इस मामले पर प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष और इलाके के सांसद लक्ष्मण गिलुआ से सवाल किया गया तो उन्होने कहा कि जमीनी हकीकत को झुठलाया जा रहा है. गिलुवा ने कहा कि उनके कार्यकाल में लगभग 30 करोड़ रुपए सांसद निधि से खर्च किए गए है. जिससे उनके क्षेत्र का कायाकल्प हो गया है. उनकी मानें तो क्षेत्र का काफी विकास हुआ है लेकिन अगर किसी को विकास नजर नहीं आ रहा तो उसमें उनकी नहीं है.

ये भी पढ़ें-BJP प्रदेश अध्यक्ष का गोद लिया गांव नहीं बन पाया 'आदर्श', आज भी पुरानी है तस्वीर

एक साल में जितना हो पाया उतना किया

लक्ष्मण गिलुआ ने कहा कि सांसद आदर्श ग्राम योजना के लिए उन्हें सिर्फ 1 साल का ही समय मिल पाया था. जिसमें काफी हद तक उन्होंने सूरत बदलने की पूरी कोशिश की. जिसके तहत पेयजल आपूर्ति को लेकर सोलर के जरिए गांव वालों को पेयजल की आपूर्ति की व्यवस्था की गई.

लक्ष्मण गिलुवा ने कहा कि बिला पंचायत के विकास के लिए 25 करोड़ की स्वीकृति दी गई है. जिससे ग्रामीणों के लिए शुद्ध पेयजल आपूर्ति करवाने के लिए बड़े जल मीनार का निर्माण कराया जा रहा है. थोड़ा समय लग रहा है लेकिन आने वाले दिनों में पाइप लाइन के जरिए ग्रामीणों के घरों तक शुद्ध पेयजल आपूर्ति की जाएगी. जिसे खर्च कर 2019 -21 तक पूरे क्षेत्र को विकास की किरणों से बदल दिया जाएगा. उनकी मानें तो उन्होंने बहुत ही कम समय में कई विकास के काम किए हैं.

जमीनी तौर पर नहीं दिखा विकास

हालांकि, जब हमारी टीम ने लोगों से बात की तो उन्होंने साफ तौर पर कहा कि पानी के लिए पाइप तो बिछाई गई लेकिन उसमें पानी नहीं है. यही नहीं जल मिनार में भी पानी नहीं रहने की बात ग्रामीणों ने बताई थी.

हकीकत को झुठला रहे गिलुवा

चाईबासाः पश्चिम सिंहभूम के सांसद लक्ष्मण गिलुवा ने सांसद आदर्श ग्राम के तहत गांव को गोद लिया था. जिसके विकास की हकीकत ईटीवी भारत ने प्रमुखता से प्रकाशित की थी. हमने दिखाया था कि गांव में बुनियादी सुविधाओं की भारी कमी है. हालांकि, सांसद लक्ष्मण गिलुवा से पूछे जाने पर उन्होंने उन्हें झुठलाते हुए कहा कि उनके गोद लिए गांव में काफी विकास हुआ है.

बिला पंचायत के दलाइकेला गांव की हकीकत ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाई थी. हालांकि जब इस मामले पर प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष और इलाके के सांसद लक्ष्मण गिलुआ से सवाल किया गया तो उन्होने कहा कि जमीनी हकीकत को झुठलाया जा रहा है. गिलुवा ने कहा कि उनके कार्यकाल में लगभग 30 करोड़ रुपए सांसद निधि से खर्च किए गए है. जिससे उनके क्षेत्र का कायाकल्प हो गया है. उनकी मानें तो क्षेत्र का काफी विकास हुआ है लेकिन अगर किसी को विकास नजर नहीं आ रहा तो उसमें उनकी नहीं है.

ये भी पढ़ें-BJP प्रदेश अध्यक्ष का गोद लिया गांव नहीं बन पाया 'आदर्श', आज भी पुरानी है तस्वीर

एक साल में जितना हो पाया उतना किया

लक्ष्मण गिलुआ ने कहा कि सांसद आदर्श ग्राम योजना के लिए उन्हें सिर्फ 1 साल का ही समय मिल पाया था. जिसमें काफी हद तक उन्होंने सूरत बदलने की पूरी कोशिश की. जिसके तहत पेयजल आपूर्ति को लेकर सोलर के जरिए गांव वालों को पेयजल की आपूर्ति की व्यवस्था की गई.

लक्ष्मण गिलुवा ने कहा कि बिला पंचायत के विकास के लिए 25 करोड़ की स्वीकृति दी गई है. जिससे ग्रामीणों के लिए शुद्ध पेयजल आपूर्ति करवाने के लिए बड़े जल मीनार का निर्माण कराया जा रहा है. थोड़ा समय लग रहा है लेकिन आने वाले दिनों में पाइप लाइन के जरिए ग्रामीणों के घरों तक शुद्ध पेयजल आपूर्ति की जाएगी. जिसे खर्च कर 2019 -21 तक पूरे क्षेत्र को विकास की किरणों से बदल दिया जाएगा. उनकी मानें तो उन्होंने बहुत ही कम समय में कई विकास के काम किए हैं.

जमीनी तौर पर नहीं दिखा विकास

हालांकि, जब हमारी टीम ने लोगों से बात की तो उन्होंने साफ तौर पर कहा कि पानी के लिए पाइप तो बिछाई गई लेकिन उसमें पानी नहीं है. यही नहीं जल मिनार में भी पानी नहीं रहने की बात ग्रामीणों ने बताई थी.

Intro:चाईबासा। पश्चिम सिंहभूम सांसद लक्ष्मण गिलुवा द्वारा गोद लिए गए सांसद आदर्श ग्राम बिला पंचायत के दलाइकेला गांव की जमीनी हकीकत को झुठलाते हुए पूर्ण विकास का राग अलाप रहे हैं।



Body:उनकी माने तो वह हिंदुस्तान का सर्वश्रेष्ठ सांसद है जिन्होंने अपने पूरे कार्यकाल में लगभग 30 करोड रुपए सांसद निधि के मध्य से खर्च किए हैं जिससे उनके क्षेत्र का कायाकल्प हो गया है। लेकिन हैरानी की बात है कि जमीनी हकीकत जो कैमरे में दिखाई दे रही है। उसे सांसद किसी भी कीमत पर मानने को तैयार नहीं है। उल्टे वे मोदी एवं रघुवर सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कांग्रेस पर ही सवाल उठाना शुरू कर दिए हैं उनकी माने तो क्षेत्र का काफी विकास हुआ है लेकिन विपक्ष को अगर विकास नजर नहीं आ रही है तो उसमें उनकी क्या गलती है।

सांसद आदर्श ग्राम योजना पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें इस योजना के लिए मात्र 1 वर्ष का ही समय मिल पाया था जिसमें काफी हद तक उन्होंने सूरत एवं सूरत बदलने की पूरी कोशिश की. जिसके तहत पेयजल आपूर्ति को लेकर सोलर के माध्यम से गांव वालों को पेयजल की आपूर्ति की व्यवस्था की गई है. इनकी मानें तो इसके पूर्व तलाब और अन्य जगह से मिलने वाली गंदे पानी को ही ग्रामीण सेवन किया करते थे।

स्वच्छ भारत मिशन के तहत से भी गांव में कई शौचालय बनाए गए हैं क्षेत्र को ओडीएफ घोषित कर दिया गया है. लेकिन शौचालयों की हाल देखने से सरकार की योजना पर ही सवाल उठ रहा है. कुल मिलाकर फिर एक बार सांसद ने लोक लुभावने वादों का पासा फेंक दिया है. लक्ष्मण गिलुवा ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि गोद लिए गए बिला पंचायत के विकास के लिए 25 करोड़ की स्वीकृति दी गई है। जिससे ग्रामीणों के लिए शुद्ध पेयजल आपूर्ति करवाने के लिए बड़े जल मीनार का निर्माण कराया जा रहा है। थोड़ा समय लग रहा है परंतु आने वाले दिनों में पाइप लाइन के माध्यम से ग्रामीणों के घरों तक शुद्ध पेयजल आपूर्ति की जाएगी। जिसे खर्च कर 2019 -21 तक पूरे क्षेत्र को विकास की किरणों से बदल दिया जाएगा। उनकी माने तो उन्होंने बहुत ही कम समय में कई विकास के काम किए हैं।




Conclusion:लेकिन बड़ा सवाल यह भी है कि पिछले साढ़े चार साल में जिस तरह से लक्ष्मण गिलुवा ने अपने किए गए वादों पर खरे उतरे हैं वह साफ दिखाई देने लगा है और उसे झूठ लाया नहीं जा सकता ऐसे में क्षेत्र के ग्रामीण लक्ष्मण गिलुवा की बातों पर कितना भरोसा करेंगे, यह 23 मई को मतदान के परिणाम आने पर ही साफ हो जाएगा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.