जमशेदपुर: 73 वां स्वतंत्रता दिवस पश्चिमी सिंहभूम जिले के घाघीडीह सेंट्रल जेल में सजा काट रहे कुछ कैदियों के लिए अच्छी खबर लेकर आया. जेल में सजा काट रहे कुछ कैदियों को रिहा कर दिया गया. आजादी की वर्षगांठ पर जेल अदालत लगाकर सजा काट रहे 4 बंदियों को रिहा किया गया. सभी 4 बंदियों द्वारा अपना जुर्म स्वीकार करने और भविष्य में दोबारा ऐसा नहीं करने का संकल्प लेने के बाद रिहा किया गया.
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर घाघीडीह सेंट्रल जेल में जेल अदालत लगायी गयी. इस तरह का कार्यक्रम पिछले कई सालों से होते आ रहा है. छोटे-मोटे अपराध में सजा काट रहे कैदियों को इस दिन आजाद किया जाता है. घाघीडीह सेंट्रल जेल अधीक्षक सत्येंद्र चौधरी ने बताया कि मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के समक्ष चारों बंदियों ने अपना दोष स्वीकार किया. जिसके बाद उन्हें रिहा किया गया.
घाघीडीह सेंट्रल जेल में स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित जेल अदालत में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के अलावा 3 न्यायिक दंडाधिकारी भी मौजूद थे. जिनके समक्ष सजा काट रहे बंदियों में से 4 बंदियों द्वारा अपराध स्वीकार करते हुए माफी मांगने पर रिहा किया गया.
ये भी पढ़ें:- बोकारो में JVM कार्यकर्ताओं ने अनोखे अंदाज में मनाया रक्षाबंधन का त्योहार, बंद स्कूल को बांधी राखी
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट की गाइड लाइन के अनुसार जेल अदालत लगाकर छोटे अपराध करने वाले बंदियों को दोष स्वीकार करने और माफी मांगने के बाद उन्हें रिहा करने का निर्देश है. रिहा कैदियों में प्रताप कुमार पांडे, भीम कुमार साहू , राजकुमार स्वर्णकार और तरुण गौड़ शामिल हैं. जो लगभग एक साल से सजा काट रहे थे.