चाईबासा: शहर में शुक्रवार को जैक ने इंटर के तीनो संकायों का परीक्षा परिणाम की घोषणा की. इसी के साथ चक्रधरपुर के दो बच्चों ने पश्चिमी सिंहभूम जिले में प्रथम स्थान बनाने में सफलता प्राप्त की. जिसमें साइंस में हर्ष पाठक ने 500/419 अंक लाकर 83.8 प्रतिशत के साथ कोल्हान में जहां तीसरा स्थान प्राप्त किया है. वहीं जिले भर में प्रथम स्थान रहा. दुसरी छात्रा राजेश्वरी महतो जो की कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की छात्रा है, बिना किसी कोचिंग क्लास के कामर्स संकाय में 500/414 अंक 82.8 प्रतिशत के साथ जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया. निजी संस्थानों और मंहगे कोचिंग क्लास को ठेंगा दिखाते दोनों छात्रों ने सरकारी स्कूलों की पढाई के भरोसे सफलता प्राप्त करने में सफलता प्राप्त किया.
साइंस टॉपर हर्ष पाठक जो कि चक्रधरपुर के मारवाड़ी विद्यालय का छात्र है. बातचीत के क्रम में बताया की पैसे के आभाव मे एक साल बर्बाद हो गया था. जिससे वे काफी निराशा महसुस कर रहा था, लेकिन नियमित पढाई और अभ्यास से वे इस मुकाम पर पंहुचे हैं. जिसके लिए विद्यालय के सारे शिक्षकगण और प्रेरणा कोचिंग सेंटर के हिमांशु सर का काफी अहम योगदान रहा.
ये भी पढ़ें-रांची: सीसीएल की नौकरी छोड़ नक्सली बना अर्जुन गंझू, पूछताछ करेगी एनआईए
कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय केरा, निशचितपुर की छात्रा राजेश्वरी महतो नक्सल प्रभावित इलाके टोकलो थाना क्षेत्र गुंजा गांव की रहने वाली है. पिता पेशे से किसान व माता गृहणी है. वहीं राजेश्वरी आगे कॉमर्स में स्नातक डिग्री हासिल कर बैंक अधिकारी बनना चाहती हैं.