चाईबासा: झारखंड सरकार के निर्देश के मुताबिक पश्चिमी सिंहभूम जिले में जिला मुख्यालय को जूता और कपड़ा दुकान खोलने का आदेश दिया गया है. इसके अलावा मनोहरपुर, जगन्नाथपुर, चक्रधरपुर में जूता और कपड़ा दुकान खोलने का आदेश नहीं दिया है. यहां पहले की तरह ही दुकानें बंद रहेंगी. यह झारखंड सरकार का निर्देश है.
भाजपा अनुसूचित जनजाति प्रदेश समिति के सदस्य ललित मोहन गिलुवा ने कहा कि मुझे तो ऐसा लगता है हेमंत की सरकार पश्चिम सिंहभूम जिला में एक आंख में सुरमा और एक आंख में काजल लगाने वाली कहावत को चरितार्थ करता है. दूसरी तरफ रेड जोन से आए प्रवासी मजदूरों को ही क्वाॅरेंटाइन में रखना है. वहीं अन्य राज्यों से आने वाले प्रवासी मजदूरों को घर भेजना है.
पढ़ें:पंचतत्व में विलीन हुए मां भारती के सपूत गणेश हांसदा, नम आंखों से लोगों ने दी विदाई
क्वॉरेंटाइन में वैसे लोगों को रखना है जो कि महाराष्ट्र, दिल्ली, गुजरात से आए है. बाकी राज्य से आए लोगों को क्वॉरेंटाइन में नहीं रखना है.ठीक वैसे ही पश्चिम सिंहभूम मुख्यालय को जूता व कपड़ा दुकान खोलने की अनुमति दे दी है. जिले के बाकी जैसे चक्रधरपुर, मनोहरपुर, जगन्नाथपुर को आदेश नहीं दिया गया है.