ETV Bharat / state

देवघर रोपवे हादसे की उच्चस्तरीय जांच हो और मृतक के परिजनों को एक करोड़ मुआवजा दे सरकारः पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास - मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन

देवघर में रोपवे हादसे को लेकर सोमवार को भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने जमकर निशाना साधा. उन्होंने हादसे की उच्चस्तरीय जांच की भी मांग की.

Former CM Raghuvar Das
रघुवर दास
author img

By

Published : Apr 11, 2022, 6:24 PM IST

Updated : Apr 11, 2022, 6:39 PM IST

जमशेदपुरः देवघर में रोपवे हादसे को लेकर सोमवार को भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने जमकर निशाना साधा. उन्होंने इसके लिए राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराया. पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि झारखंड की निकम्मी और निष्क्रिय सरकार के कारण देवघर में 22 घंटे से कई यात्री रोपवे से हवा में लटके हुए हैं और सरकार का कोई भी प्रतिनिधि सुबह तक घटनास्थल पर नहीं पहुंचा. न तो आपदा मंत्री और न ही पर्यटन मंत्री को फुर्सत मिली. ये लोग इसी क्षेत्र से आते हैं और देवघर में ही थे. उन्होंने हादसे की उच्चस्तरीय जांच की भी मांग की.

ये भी पढ़ें-त्रिकूट रोपवे हादसाः सेना का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, 22 लोगों को नीचे उतारा

पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि कल शाम को घटना होने के बाद एनडीआरएफ को लगाया गया था, लेकिन कल ही समझ में आ गया था की सेना की मदद के बिना बचाव और राहत कार्य चलाना संभव नहीं है. लेकिन राज्य सरकार ने लोगों के जान की परवाह नहीं की और सेना को तत्काल नहीं बुलाया. त्वरित निर्णय नहीं लेने का नतीजा यह हुआ कि रातभर यात्री हवा में लटके रहे. आज लोगों और मीडिया के दबाव में हेमंत सोरेन सरकार ने सेना को बुलाया. इसके बाद राहत और बचाव कार्य में तेजी आई. यह बहुत ही चिंता की बात है.

रघुवर दास

भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने कहा कि देश के गृहमंत्री अमित शाह पूरी घटना पर नजर बनाए हुए हैं. हमें पूरी उम्मीद है कि सेना के जवान हमारे सभी यात्रियों को सकुशल बचा लेंगे. रघुवर दास ने झारखंड सरकार से घटना में मृत लोगों के परिजनों के लिए एक करोड़ रुपये मुआवजा और सरकारी नौकरी भी मांगा. इसी के साथ घायलों का इलाज सरकारी खर्च पर कराने की मांग की. पूर्व मुख्यमंत्री ने दोषियों को जल्द सजा दिलाने के लिए घटना की उच्चस्तरीय जांच की भी मांग की.

जमशेदपुरः देवघर में रोपवे हादसे को लेकर सोमवार को भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने जमकर निशाना साधा. उन्होंने इसके लिए राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराया. पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि झारखंड की निकम्मी और निष्क्रिय सरकार के कारण देवघर में 22 घंटे से कई यात्री रोपवे से हवा में लटके हुए हैं और सरकार का कोई भी प्रतिनिधि सुबह तक घटनास्थल पर नहीं पहुंचा. न तो आपदा मंत्री और न ही पर्यटन मंत्री को फुर्सत मिली. ये लोग इसी क्षेत्र से आते हैं और देवघर में ही थे. उन्होंने हादसे की उच्चस्तरीय जांच की भी मांग की.

ये भी पढ़ें-त्रिकूट रोपवे हादसाः सेना का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, 22 लोगों को नीचे उतारा

पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि कल शाम को घटना होने के बाद एनडीआरएफ को लगाया गया था, लेकिन कल ही समझ में आ गया था की सेना की मदद के बिना बचाव और राहत कार्य चलाना संभव नहीं है. लेकिन राज्य सरकार ने लोगों के जान की परवाह नहीं की और सेना को तत्काल नहीं बुलाया. त्वरित निर्णय नहीं लेने का नतीजा यह हुआ कि रातभर यात्री हवा में लटके रहे. आज लोगों और मीडिया के दबाव में हेमंत सोरेन सरकार ने सेना को बुलाया. इसके बाद राहत और बचाव कार्य में तेजी आई. यह बहुत ही चिंता की बात है.

रघुवर दास

भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने कहा कि देश के गृहमंत्री अमित शाह पूरी घटना पर नजर बनाए हुए हैं. हमें पूरी उम्मीद है कि सेना के जवान हमारे सभी यात्रियों को सकुशल बचा लेंगे. रघुवर दास ने झारखंड सरकार से घटना में मृत लोगों के परिजनों के लिए एक करोड़ रुपये मुआवजा और सरकारी नौकरी भी मांगा. इसी के साथ घायलों का इलाज सरकारी खर्च पर कराने की मांग की. पूर्व मुख्यमंत्री ने दोषियों को जल्द सजा दिलाने के लिए घटना की उच्चस्तरीय जांच की भी मांग की.

Last Updated : Apr 11, 2022, 6:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.