चाईबासा: देश के विभिन्न राज्यों में फंसे श्रमिकों में सोनुआ, गुदड़ी, गोईलकेरा, चाईबासा, टोंटो समेत अन्य प्रखंडों के श्रमिक भी शामिल हैं. जिनके सामने अब खाने-पीने की समस्या आ गई है. परिजनों के माध्यम से श्रमिकों ने ईटीवी भारत के संवाददाता से संपर्क कर मदद की गुहार लगाई है. ईटीवी भारत के संवाददाता ने जिला प्रशासन से संपर्क कर उन्हें झारखंड लाने और उनके लिए राज्य के संबंधित प्रशासनिक अधिकारियों से संपर्क कर उनकी सुरक्षा के साथ रहने खाने पीने की व्यवस्था का प्रबंध करवाया.
ये भी पढ़ें: COVID-19: झारखंड के लिए अच्छी खबर, राज्य में कोरोना के एक भी मरीज नहीं
कई मजदूरों ने अपने-अपने परिजनों के माध्यम से संदेश भेजकर सिंहभूम सांसद गीता कोड़ा और जिला प्रशासन से सहयोग मांग की मांग की. उनके द्वारा भी उनकी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रयास किया जा रहा है. पिछले दो-तीन दिनों में कर्नाटक के बेंगलुरु से 21, तमिलनाडु के रामानादपुरम से 15, बिहार के औरंगाबाद से 4 और हरियाणा के फरीदाबाद में 7 श्रमिकों ने संपर्क कर मदद मांगी है.
ये भी पढ़ें: केंद्र का निर्देश- लोगों की आवाजाही पर रोक लगाएं राज्य सरकारें
इसके बाद जिला प्रशासन के द्वारा मजदूर इन श्रमिकों को काम कराने वाले ठेकेदार या इंचार्ज से संपर्क कर निर्देश देते हुए खाने-पीने के सामानों की व्यवस्था करवाया जा रही है. बेंगलुरु और रामानादपुरम में मौजूद श्रमिकों ने फोन पर ईटीवी भारत के संवाददाता को भी बताया कि प्रशासन के सहयोग से उन्हें खाने-पीने के सामानों की व्यवस्था हो गई है. इन श्रमिकों ने आपदा की इस घड़ी में सहयोग के लिए ईटीवी भारत के संवाददाता देवेंद्र कुमार का और जिला प्रशासन का आभार भी जताया है. जिला प्रशासन द्वारा अन्य श्रमिकों को भी खाने-पीने के सामानों की व्यवस्था कराने का प्रयास किया जा रहा है.