ETV Bharat / state

सारंडा में नक्सलियों के साथ पुलिस जवानों की मुठभेड़, दोनों ओर से चली सैकड़ों राउंड गोलियां

Encounter with Naxalites in Saranda. चाईबासा में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. दोनों ओर से सैकड़ों राउंड गोलियां चली हैं. ऑपरेशन अभी भी जारी है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 7, 2023, 2:41 PM IST

Updated : Dec 7, 2023, 3:22 PM IST

चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिले में एक बार फिर नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई है. दोनों तरफ से सैकड़ों राउंड गोलियां चली हैं. हालांकि, इस मुठभेड़ में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. यह मुठभेड़ सारंडा के छोटानागरा और जराइकेला थाना क्षेत्र के सीमावर्ती इलाके में हुई है.

बता दें कि नक्सलियों के खिलाफ लगातार सुरक्षाबलों द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इसी के दौरान एक बार फिर पुलिस जवानों की नक्सलियों से मुठभेड़ हुई है. हालांकि, इस मुठभेड़ में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. पश्चिमी सिंहभूम जिले के पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा है कि नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हुई है. नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन अभी भी जारी है. जल्द ही पूरी जानकारी दी जाएगी.

कोल्हान को नक्सलमुक्त बनाने में जुटे जवान: गौरतलब हो कि झारखंड में अधिकतर नक्सल प्रभावित जिले को सुरक्षाबलों ने नक्सलियों से मुक्त करा लिया है. लेकिन कोल्हान के इलाके में अभी भी नक्सली सक्रिय हैं. हाल के दिनों में कई बार सारंडा के जंगलों में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई हैं, जिसमें नक्सलियों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है. हालांकि नक्सलियों द्वारा बिछाए गए आईईडी के कारण ब्लास्ट में कई जवान शहीद हुए हैं, तो कई घायल भी हुए हैं. इसके बावजूद सुरक्षाबल के जवान क्षेत्र से नक्सलवाद के खात्मे के लिए लगातार छापेमारी और कार्रवाई कर रहे हैं. इसी कड़ी में हाल ही में पलामू जिले से सीआरपीएफ की 134 बटालियन को सांरडा में शिफ्ट किया गया है.

चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिले में एक बार फिर नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई है. दोनों तरफ से सैकड़ों राउंड गोलियां चली हैं. हालांकि, इस मुठभेड़ में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. यह मुठभेड़ सारंडा के छोटानागरा और जराइकेला थाना क्षेत्र के सीमावर्ती इलाके में हुई है.

बता दें कि नक्सलियों के खिलाफ लगातार सुरक्षाबलों द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इसी के दौरान एक बार फिर पुलिस जवानों की नक्सलियों से मुठभेड़ हुई है. हालांकि, इस मुठभेड़ में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. पश्चिमी सिंहभूम जिले के पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा है कि नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हुई है. नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन अभी भी जारी है. जल्द ही पूरी जानकारी दी जाएगी.

कोल्हान को नक्सलमुक्त बनाने में जुटे जवान: गौरतलब हो कि झारखंड में अधिकतर नक्सल प्रभावित जिले को सुरक्षाबलों ने नक्सलियों से मुक्त करा लिया है. लेकिन कोल्हान के इलाके में अभी भी नक्सली सक्रिय हैं. हाल के दिनों में कई बार सारंडा के जंगलों में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई हैं, जिसमें नक्सलियों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है. हालांकि नक्सलियों द्वारा बिछाए गए आईईडी के कारण ब्लास्ट में कई जवान शहीद हुए हैं, तो कई घायल भी हुए हैं. इसके बावजूद सुरक्षाबल के जवान क्षेत्र से नक्सलवाद के खात्मे के लिए लगातार छापेमारी और कार्रवाई कर रहे हैं. इसी कड़ी में हाल ही में पलामू जिले से सीआरपीएफ की 134 बटालियन को सांरडा में शिफ्ट किया गया है.

यह भी पढ़ें: लातेहार में 5 लाख का इनामी नक्सली गिरफ्तार, 23 से ज्यादा मामलों का है आरोपी

यह भी पढ़ें: चाईबासा में नक्सलियों का बंकर ध्वस्त और हाइडआउट तबाह, मौके से मिला एक आईईडी बम को किया नष्ट

यह भी पढ़ें: नक्सलियों के गढ़ को ध्वस्त करने में सफल हुए सुरक्षाबल, अंतिम चरण में लड़ाई: हेमंत सोरेन

Last Updated : Dec 7, 2023, 3:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.