ETV Bharat / state

चाईबासा में पुलिस और PLFI उग्रवादियों के बीच मुठभेड़, भारी संख्या में हथियार बरामद - Search campaign against militants in Chaibasa

चाईबासा पुलिस और झारखंड जगुआर की संयुक्त टीम ने सर्च अभियान चालाया. इस दौरान पुलिस और प्रतिबंधित पीएलएफआई संगठन के उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ के बाद घटना स्थल से पुलिस ने कई हथियार, जिंदा कारतूस, मोबाइल सहित कई अन्य महत्वपूर्ण सामान बरामद किए हैं.

Encounter between police and militants in Chaibasa
चाईबासा में पुलिस और PLFI उग्रवादियों के बीच मुठभेड़
author img

By

Published : Nov 28, 2020, 4:43 PM IST

Updated : Nov 28, 2020, 4:54 PM IST

चाईबासा: जिले के चक्रधरपुर अनुमंडल के बंदगांव थाना क्षेत्र में पुलिस और पीएलएफआई नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. मुठभेड़ में पुलिस जवानों को भारी पड़ता देख पीएलएफआई उग्रवादी घने जंगल और पहाड़ी क्षेत्र का फायदा उठाकर भाग खड़े हुए. इस दौरान पुलिस ने कई हथियार, जिंदा कारतूस और अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद की है.

देखें पूरी खबर

सुरक्षा बल और उग्रवादियों के बीच मुठभेड़

मामले में चाईबासा पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा ने बताया कि विभिन्न स्रोतों से बंदगांव थाना क्षेत्र के खांडा गांव के जंगल-पहाड़ी क्षेत्रों में प्रतिबंधित पीएलएफआई संगठन के दिनेश गोप और जीदन गुड़िया के दस्ते की भ्रमणशील होने की गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी. उसी सूचना के सत्यापन और आवश्यक कार्रवाई के लिए चाईबासा पुलिस और झारखंड जगुआर की संयुक्त टीम ने छापेमारी अभियान चालाया. संचालित अभियान के दौरान सुरक्षा बल और प्रतिबंधित पीएलएफआई संगठन के उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ हुई. यह मुठभेड़ करीब आधे घंटे तक चली. सुरक्षा बलों को भारी पड़ता देख उग्रवादी घने जंगल और पहाड़ी का फायदा उठाकर भाग खड़े हुए. मुठभेड़ बंद होने के बाद चलाये गये सर्च अभियान में बहुत सारे हथियार, जिंदा कारतुस, मोबाइल सहित कई अन्य महत्वपूर्ण सामान बरामद हुए हैं.

Encounter between police and militants in Chaibasa
भारी संख्या में हथियार बरामद

ये भी पढ़ें-रिटायर्ड JBT शिक्षक से ठगी मामले में सफलता, झारंखड से आरोपी गिरफ्तार

सुरक्षा बलों को लक्षित कर की गई फायरिंग

एसपी अजय लिंडा ने बताया कि चाईबासा पुलिस और झारखंड जगुआर की टीम सर्च अभियान करते हुए SOP के अनुरूप आगे बढ़ रही थी कि प्रतिबंधित पीएलआई उग्रवादियों ने सुरक्षा बलों को लक्षित कर फायरिंग शुरू कर दी. इस दौरान सुरक्षा बलों ने उग्रवादियों को आत्मसमर्पण करने की चेतावनी भी दी. इसके बावजूद भी उनलोगों ने फायरिंग बंद नहीं किया. इसके बाद सुरक्षा बलों ने भी आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की. सुरक्षा बलों को भारी पड़ता देख उग्रवादी किसी तरह वहां से भाग निकले. उक्त अभियान दल में शामिल टीम ने SOP के अनुरूप सटीक और सराहनीय कार्य किया गया है, इसलिए उन्हें पुरस्कृत किया जायेगा. प्रतिबंधित पीएलएफआई उग्रवादियों के विरूद्ध लगातार अभियान जारी रहेगा. इस संबंध में बंदगांव थाना में भादवी, शस्त्र अधिनियम, यूएपी एक्ट और सीएलए एक्ट की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत कांड दर्ज किया गया है.

Encounter between police and militants in Chaibasa
जब्त हथियार के साथ जवान

कई सामान बरामद

इस सर्च ऑपरेशन में एसएलआर 7.62 एमएम, एलएमजी 01 पीस, 315 राईफल 01 पीस, कंट्री मेड 9 एमएम पिस्टल 06 पीस, दोनाली बंदुक 01 पीस, एसएलआर 0 7.62 mm, एलएमजी का मैगजीन-01, 315 राईफल का मैगजीन -01 , कंट्री मेड 9 एमएम पिस्टल मैगजीन 11 पीस, कुल 13 पीस मैगजीन जिंदा कारतुस 7.62 एमएम, गोली- 169 पीस, वॉकी-टॉकी 1 पीस, वॉकी-टॉकी चार्जर 01 पीस, स्मार्ट फोन 03 पीस, की पैड मोबाइल 01 पीस, कंबल 06 पीस, प्लास्टीक चटाई 03 पीस, चादर 05 पीस, गोली रखने वाला पाउच 01 पीस, चाकू 02 पीस, थर्मल स्कैनर 01 पीस, पीएलएफआई पर्चा 20 पीस, इलेक्ट्रीक बोर्ड 01 पीस और अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद की गई है.

चाईबासा: जिले के चक्रधरपुर अनुमंडल के बंदगांव थाना क्षेत्र में पुलिस और पीएलएफआई नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. मुठभेड़ में पुलिस जवानों को भारी पड़ता देख पीएलएफआई उग्रवादी घने जंगल और पहाड़ी क्षेत्र का फायदा उठाकर भाग खड़े हुए. इस दौरान पुलिस ने कई हथियार, जिंदा कारतूस और अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद की है.

देखें पूरी खबर

सुरक्षा बल और उग्रवादियों के बीच मुठभेड़

मामले में चाईबासा पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा ने बताया कि विभिन्न स्रोतों से बंदगांव थाना क्षेत्र के खांडा गांव के जंगल-पहाड़ी क्षेत्रों में प्रतिबंधित पीएलएफआई संगठन के दिनेश गोप और जीदन गुड़िया के दस्ते की भ्रमणशील होने की गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी. उसी सूचना के सत्यापन और आवश्यक कार्रवाई के लिए चाईबासा पुलिस और झारखंड जगुआर की संयुक्त टीम ने छापेमारी अभियान चालाया. संचालित अभियान के दौरान सुरक्षा बल और प्रतिबंधित पीएलएफआई संगठन के उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ हुई. यह मुठभेड़ करीब आधे घंटे तक चली. सुरक्षा बलों को भारी पड़ता देख उग्रवादी घने जंगल और पहाड़ी का फायदा उठाकर भाग खड़े हुए. मुठभेड़ बंद होने के बाद चलाये गये सर्च अभियान में बहुत सारे हथियार, जिंदा कारतुस, मोबाइल सहित कई अन्य महत्वपूर्ण सामान बरामद हुए हैं.

Encounter between police and militants in Chaibasa
भारी संख्या में हथियार बरामद

ये भी पढ़ें-रिटायर्ड JBT शिक्षक से ठगी मामले में सफलता, झारंखड से आरोपी गिरफ्तार

सुरक्षा बलों को लक्षित कर की गई फायरिंग

एसपी अजय लिंडा ने बताया कि चाईबासा पुलिस और झारखंड जगुआर की टीम सर्च अभियान करते हुए SOP के अनुरूप आगे बढ़ रही थी कि प्रतिबंधित पीएलआई उग्रवादियों ने सुरक्षा बलों को लक्षित कर फायरिंग शुरू कर दी. इस दौरान सुरक्षा बलों ने उग्रवादियों को आत्मसमर्पण करने की चेतावनी भी दी. इसके बावजूद भी उनलोगों ने फायरिंग बंद नहीं किया. इसके बाद सुरक्षा बलों ने भी आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की. सुरक्षा बलों को भारी पड़ता देख उग्रवादी किसी तरह वहां से भाग निकले. उक्त अभियान दल में शामिल टीम ने SOP के अनुरूप सटीक और सराहनीय कार्य किया गया है, इसलिए उन्हें पुरस्कृत किया जायेगा. प्रतिबंधित पीएलएफआई उग्रवादियों के विरूद्ध लगातार अभियान जारी रहेगा. इस संबंध में बंदगांव थाना में भादवी, शस्त्र अधिनियम, यूएपी एक्ट और सीएलए एक्ट की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत कांड दर्ज किया गया है.

Encounter between police and militants in Chaibasa
जब्त हथियार के साथ जवान

कई सामान बरामद

इस सर्च ऑपरेशन में एसएलआर 7.62 एमएम, एलएमजी 01 पीस, 315 राईफल 01 पीस, कंट्री मेड 9 एमएम पिस्टल 06 पीस, दोनाली बंदुक 01 पीस, एसएलआर 0 7.62 mm, एलएमजी का मैगजीन-01, 315 राईफल का मैगजीन -01 , कंट्री मेड 9 एमएम पिस्टल मैगजीन 11 पीस, कुल 13 पीस मैगजीन जिंदा कारतुस 7.62 एमएम, गोली- 169 पीस, वॉकी-टॉकी 1 पीस, वॉकी-टॉकी चार्जर 01 पीस, स्मार्ट फोन 03 पीस, की पैड मोबाइल 01 पीस, कंबल 06 पीस, प्लास्टीक चटाई 03 पीस, चादर 05 पीस, गोली रखने वाला पाउच 01 पीस, चाकू 02 पीस, थर्मल स्कैनर 01 पीस, पीएलएफआई पर्चा 20 पीस, इलेक्ट्रीक बोर्ड 01 पीस और अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद की गई है.

Last Updated : Nov 28, 2020, 4:54 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.