चाईबासा: सरायकेला के सीमावर्ती क्षेत्र टोकलो थाना क्षेत्र में लांजी गांव के पास सुरक्षाबलों और नक्सलियों की मुठभेड़ हुई. इस दौरान दोनों तरफ से फायरिंग हुई. सुरक्षाबलों को भारी पड़ता देख नक्सली फरार हो गए, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने सर्च अभियान चलाकर हथियार, कारतूस, नक्सली साहित्य और अन्य सामान बरामद किया.
रविवार को जिला पुलिस और सीआरपीएफ के कोबरा बटालियन की संयुक्त टीम ने सर्च अभियान चलाया. अभियान के दौरान सुरक्षाबलों को देखकर नक्सलियों ने फायरिंग शुरु कर दी. जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने भी फायरिंग की. सुरक्षाबलों को भारी पड़ता देख घने जंगल का फायदा उठाकर नक्सली भागने में सफल रहे. इस मुठभेड़ में कोबरा बटालियन के एक जवान को कंधे में गोली लगी है. जख्मी जवान को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हेलीकॉप्टर से रांची भेजा गया.
इसे भी पढे़ं: चक्रधरपुर में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, घायल जवान को लाया गया रांची
सर्च अभियान में ये सामान हुआ बरामद
सर्च अभियान के दौरान पाईप बम-03, आईईडी-02, एमुनेशल-13, ब्लैंकेट-09, लाल झंडा-04, 10 लीटर का पानी का डब्बा-05, पीट्ठू-03, काला डांगरी-01, छाता-03 पीस, सिविल ड्रेस-06 पीस, बर्तन-10 पीस, बैग-10, नक्सली साहित्य और अन्य सामान बरामद हुआ है. सुरक्षाबलों ने नक्सलियों को गिरफ्तार करने के लिए इलाके को घेर लिया है और लगातार छापेमारी की जा रही है.