चाईबासा: पिछले 2 दिनों से टोकला थाना क्षेत्र अंतर्गत लांजी के पहाड़ी जंगलों में कोबरा और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ के बाद डीजीपी एमवी राव चाईबासा पहुंचे. इस दौरान उनके साथ आईजी सीआरपीएफ साकेत कुमार सिंह भी मौजूद रहे. मौके पर उन्होंने नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे हैं ऑपरेशन की समीक्षा की और आगे की रणनीति बनाई.
डीआईजी ऑपरेशन कार्यालय पहुंचे डीजीपी
डीजीपी एमवी राव और आईजी सीआरपीएफ साकेत कुमार सिंह चाईबासा स्थित डीआईजी ऑपरेशन कार्यालय पहुंचे. इस दौरान उन्होंने नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे हैं ऑपरेशन को लेकर समीक्षा बैठक की और अधिकारियों के साथ रणनीति बनाई. इस दौरान डीजीपी के साथ बैठक में आईजी सीआरपीएफ राकेश कुमार सिंह, डीजी सीआरपीएफ हनुमंत सिंह रावत. डीआईजी कोल्हान राजीव रंजन सिंह और पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें- टोकलो में फिर हुई पुलिस-नक्सली मुठभेड़, चिरूबेड़ा जंगलों में सुराग की तलाश में सीआरपीएफ
अभियान को तेज करने का निर्देश
डीजीपी ने टोकला थाना क्षेत्र के लांजी पहाड़ी जंगल क्षेत्र में हुई मुठभेड़ को लेकर रणनीति बनाई. वहीं अधिकारियों को नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को तेज करने का निर्देश भी दिया. जिसके बाद वह जमशेदपुर के लिए रवाना हो गए. वहीं आईजी साकेत कुमार सिंह ने सीआरपीएफ डीजी हनुमंत सिंह रावत, डीआईजी कोल्हान राजीव रंजन सिंह, पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा और अन्य पुलिस के साथ बैठक की.