चाईबासा: जिला प्रशासन चुनाव के तारीखों की घोषणा से पहले तैयारी में जुट गई है. विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण और भयमुक्त संपन्न कराने को लेकर जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त अरवा राजकमल ने लाइसेंसी हथियार जमा करने का आदेश जारी कर दिया है.
पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत महथा ने बताया कि जिला उपायुक्त ने जिले के सभी लाइसेंसी आर्म्स धारकों के लिए आदेश जारी किया है, जिसमें 15 नवंबर तक सभी लाइसेंसी हथियार धारकों को अपना हथियार जमा करने का आदेश दिया है. उन्होंने कहा कि सभी लाइसेंसी हथियार धारक अपने-अपने हथियार को संबंधित थाना या अधिकृत शस्त्र विक्रेता के दुकान में जमा कर पावती रसीद प्राप्त कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें:- चाईबासाः पति ने पत्नी की गला दबाकर की हत्या, अवैध संबंध का था शक
इस संबंध में जिले के सभी पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय सहित नोडल पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी सदर चाईबासा, पोड़ाहाट, चक्रधरपुर, जगन्नाथपुर के अलावा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर चाईबासा, चक्रधरपुर, जगन्नाथपुर, किरीबुरू, मनोहरपुर और सभी थाना प्रभारी को हथियार के जमा से संबंधित प्रतिवेदन उपलब्ध करवाने को कहा गया है.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हथियारों का वेरिफिकेशन लोकसभा चुनाव में भी किया गया था. उसके बाद भी उन्हें निर्देशित किया गया है कि जल्द से जल्द लाइसेंसी हथियारों को जमा करने के संबंध में कार्रवाई करें. उन्होंने कहा कि दिए गए निर्देश की अनुपालन को लेकर दैनिक समीक्षा भी की जाएगी.