ETV Bharat / state

गोईलकेरा के आराहासा सीआरपीएफ 60 बटालियन कैंप में अचानक फायरिंग से मची अफरातफरी, ड्यूटी पर तैनात जवान ने की खुदकुशी - चाईबासा न्यूज

गोईलकेरा थाना क्षेत्र स्थित आराहासा सीआरपीएफ 60 बटालियन कैंप गुरुवार की रात गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा. दरअसल, ड्यूटी पर तैनात एक जवान ने खुदकुशी (CRPF Jawan Commits Suicide By Shooting Himself) कर ली.

CRPF Jawan Commits Suicide By Shooting Himself
Jawan Amit Kumar Singh
author img

By

Published : Jan 6, 2023, 9:33 PM IST

चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिले के गोईलकेरा थाना क्षेत्र के घोर नक्सल प्रभावित इलाका आराहासा सीआरपीएफ 60 बटालियन कैंप में तैनात जवान अमित कुमार सिंह ने आत्महत्या कर ली (CRPF Jawan Commits Suicide By Shooting Himself) है. जवान गुरुवार की रात कैंप के पोस्ट पर संतरी की ड्यूटी पर तैनात था. अचानक ड्यूटी पर तैनात अमित कुमार सिंह ने रात्रि करीब 9:40 बजे फायरिंग शुरू कर दी. गोलियों की तड़तड़ाहट की आवाज सुनकर कैंप में अफरातफरी मच गई. अमित ने अपने रायफल से लगभग सात राउंड फायरिंग की. उसके बाद आत्महत्या कर ली है.

ये भी पढे़ं-चाईबासा में आईईडी बलास्ट में घायल जवान को लाया गया रांची, मेडिका में किया गया भर्ती

साथी जवान ले गए अस्पताल, डॉक्टर ने किया मृत घोषितः संतरी की ड्यूटी पर तैनात अमित कुमार के द्वारा फायरिंग किए जाने की आवाज सुनते ही कैंप में मौजूद सभी जवानों ने उस ओर दौड़ लगा दी. घटना स्थल पर जवानों ने देखा की सीआरपीएफ जवान अमित सिंह मृत फर्श पर पड़ा हुआ (Jawan Committed Suicide In Goilkera Chaibasa) था. घटना घोर नक्सल प्रभावित गोइलकेरा थाना अंतर्गत आराहासा सीआरपीएफ के 60 बटालियन कैंप में गुरुवार रात 9 बजे के आसपास की है. आनन-फानन में साथी जवानों ने अमित कुमार को उठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया. जहां चिकित्सकों ने जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया.

गोइलकेरा थाना की पुलिस जांच-पड़ताल में जुटीः वहीं घटना की जानकारी मृतक जवान के परिवार को दे दी गई है. जवान मूल रूप से जम्मू का डोगरा थाना क्षेत्र का लोसोपरवा का रहने वाला था. वह वर्ष 2005 में सीआरपीएफ में भर्ती हुआ था. घटना को लेकर गोईलकेरा थाना की पुलिस जांच-पड़ताल में जुट गई है. मृतक जवान का पोस्टमार्टम कराकर अंतिम संस्कार के लिए शव को हवाई मार्ग से रांची से जम्मू भेजा गया (Dead Body Airlifted From Ranchi To Jammu) है. हालांकि आत्महत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है. पुलिस जांच में जुटी है.

चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिले के गोईलकेरा थाना क्षेत्र के घोर नक्सल प्रभावित इलाका आराहासा सीआरपीएफ 60 बटालियन कैंप में तैनात जवान अमित कुमार सिंह ने आत्महत्या कर ली (CRPF Jawan Commits Suicide By Shooting Himself) है. जवान गुरुवार की रात कैंप के पोस्ट पर संतरी की ड्यूटी पर तैनात था. अचानक ड्यूटी पर तैनात अमित कुमार सिंह ने रात्रि करीब 9:40 बजे फायरिंग शुरू कर दी. गोलियों की तड़तड़ाहट की आवाज सुनकर कैंप में अफरातफरी मच गई. अमित ने अपने रायफल से लगभग सात राउंड फायरिंग की. उसके बाद आत्महत्या कर ली है.

ये भी पढे़ं-चाईबासा में आईईडी बलास्ट में घायल जवान को लाया गया रांची, मेडिका में किया गया भर्ती

साथी जवान ले गए अस्पताल, डॉक्टर ने किया मृत घोषितः संतरी की ड्यूटी पर तैनात अमित कुमार के द्वारा फायरिंग किए जाने की आवाज सुनते ही कैंप में मौजूद सभी जवानों ने उस ओर दौड़ लगा दी. घटना स्थल पर जवानों ने देखा की सीआरपीएफ जवान अमित सिंह मृत फर्श पर पड़ा हुआ (Jawan Committed Suicide In Goilkera Chaibasa) था. घटना घोर नक्सल प्रभावित गोइलकेरा थाना अंतर्गत आराहासा सीआरपीएफ के 60 बटालियन कैंप में गुरुवार रात 9 बजे के आसपास की है. आनन-फानन में साथी जवानों ने अमित कुमार को उठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया. जहां चिकित्सकों ने जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया.

गोइलकेरा थाना की पुलिस जांच-पड़ताल में जुटीः वहीं घटना की जानकारी मृतक जवान के परिवार को दे दी गई है. जवान मूल रूप से जम्मू का डोगरा थाना क्षेत्र का लोसोपरवा का रहने वाला था. वह वर्ष 2005 में सीआरपीएफ में भर्ती हुआ था. घटना को लेकर गोईलकेरा थाना की पुलिस जांच-पड़ताल में जुट गई है. मृतक जवान का पोस्टमार्टम कराकर अंतिम संस्कार के लिए शव को हवाई मार्ग से रांची से जम्मू भेजा गया (Dead Body Airlifted From Ranchi To Jammu) है. हालांकि आत्महत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है. पुलिस जांच में जुटी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.