चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद हो गए हैं. वो आए दिन बैखौफ हो कर वारदात को अंजाम दे रहे हैं. पुलिस का उन्हें जरा भी खौफ नहीं. सरेआम घटना को अंजाम देने में अपराधी जरा भी नहीं हिचक रहे हैं. अपराधी आसानी से वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं. पुलिस बस देखते ही रह जाती है. ऐसा ही एक मामला हुआ है सोनुआ थाना क्षेत्र में. जहां बीच सड़क अपराधियों ने एक शख्स को लूट लिया.
ये भी पढ़ेंः Ramgarh Triple Murder: हत्यारे आरपीएफ जवान को फांसी की सजा, गर्भवती समेत तीन का किया था मर्डर
दरअसल घटना पश्चिचम पश्चिमी सिंहभूम जिला के सोनुआ थाना क्षेत्र की है. जहां एक शख्स से अपराधियों ने 5 लाख रुपए लूट लिए. पीड़ित व्यक्ति ने इस संबंध में सोनुआ थाना में मामला दर्ज कराया है. पुलिस अपराधियों को तलाश कर रही है. अपराधियों इस घटना को सोनुआ-चक्रधरपुर मुख्य मार्ग पर अंजाम दिया है. अपराधियों ने पिस्टल का डर दिखा कर लूट की घटना को अंजाम दिया है.
बता दें कि सोनुआ-चक्रधरपुर मुख्य मार्ग पर राघोई और बैधमारा गांव के बीच की घटना है. सोनुआ थाना क्षेत्र के बारी गांव के रहने वाले गोपेश प्रधान नामक व्यक्ति चक्रधरपुर से पांच लाख रुपया लेकर गांव जा रहे थे. इस दौरान बैधमारा रेल फाटक पहुंचने से पहले अपराधी एक पुलिया के पास पहले से घात लगाकर बैठे थे. बाइक सवार गोपेश प्रधान को छह अज्ञात अपराधियों ने रोका. जिसके बाद अपराधियों ने पिस्टल सटाकर पैसों से भरा बैग लूट लिया. वारदात को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी बाइक से भाग निकले. लूट का शिकार हुए व्यक्ति से शिकायत मिलने के बाद पुलिस अपराधियों के धर-पकड़ के लिये छापेमारी कर रही है.