ETV Bharat / state

चाईबासा में बुजुर्ग की नृशंस हत्या, हत्यारों ने गला रेतकर कुएं में फेंका शव

Brutal murder of elderly in Chaibasa. चाईबासा में एक बुजुर्ग की धारदार हथियार से काटकर नृशंस हत्या कर दी गई है. हत्यारों ने बुजुर्ग की हत्या कर शव को कुएं में फेंक दिया. ये घटना कुमारडुंगी थाना क्षेत्र की है.

http://10.10.50.75//jharkhand/20-November-2023/jh-wes-01-brutal-murder-in-chaibasa-throat-of-old-man-slit-stomach-torn-body-stripped-naked-and-thrown-in-well-images-jh10021_20112023152640_2011f_1700474200_85.jpg
Brutal Murder Of Elderly In Chaibasa
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 20, 2023, 6:06 PM IST

चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिला में कुमारडुंगी थाना क्षेत्र के बड़ारायकमन गांव के जंगल में कुएं से लापता बुजुर्ग का शव नग्न अवस्था में बरामद किया गया. वृद्ध का शव जिस कुएं से बरामद हुआ है उसके आसपास खून के छींटे पड़े हैं. जिसे देखकर ग्रामीण हत्या की आशंका जता रहे हैं.

ये भी पढ़ें-पश्चिमी सिंहभूम में जमीन विवाद में हत्या, पक्ष में फैसला ना होने पर युवक ने ली समझौता कराने वाले की जान

खेत में धान काटने गया बुजुर्ग हो गया था लापताः जानकारी के अनुसार बड़ारायकमन गांव के सुग्रीव गोप (62 वर्ष) एक दिन पहले खेत से लापता हो गया था. परिजनों ने बताया कि रविवार की सुबह ही सुग्रीव धान काटने के लिए जंगल की ओर खेत गया था. जहां से वह लापता हो गया. जब शाम तक सुग्रीव घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने खोजबीन शुरू कर दी लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका. सोमवार की सुबह सुग्रीव गोप की पत्नी जब धान काटने खेत में गई तो खेत के सामने कुएं में सुग्रीव गोप का शव नग्न अवस्था में देखा.

पुलिस मामले की जांच में जुटीः यह खबर पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई. बड़ारायकमन के ग्रामीण मुंडा मनीष हेंब्रम और मानकी राजेंद्र हेंब्रम ने शव की शिनाख्त की और घटना की जानकारी कुमारडुंगी थाना प्रभारी को दी. सूचना मिलते ही कुमारडुंगी थाना प्रभारी दिलीप कुमार टुडू दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और कुएं से शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए चाईबासा सदर अस्पताल भेज दिया.

गला और पेट पर धारदार हथियार से काटने के निशानः पुलिस के अनुसार सुग्रीव गोप के गले पर धारदार हथियार से काटने के निशान हैं. ऐसे में पुलिस गला रेतकर हत्या की आशंका जता रही है. साथ ही हत्यारों ने धारदार हथियार से बुजुर्ग का पेट भी फाड़ दिया है. पुलिस ने घटनास्थल के आसपास छानबीन की लेकिन सुग्रीव गोप के कपड़े और चप्पल नहीं मिले.

कहते हैं थाना प्रभारीः इस संबंध में थाना प्रभारी दिलीप कुमार टुडू ने बताया कि प्रथम दृष्टया हत्या कहीं दूसरे जगह कर के शव को छुपाने की नीयत से शव को कुएं में फेंकने का मामला लगता है. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही स्पष्ट रूप से कुछ बताया जा सकता है. थाना प्रभारी ने बताया कि हत्या के कारण का अभी कुछ पता नहीं चला है, पूछताछ जारी है, जल्द ही पुलिस मामले का खुलासा करेगी.

चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिला में कुमारडुंगी थाना क्षेत्र के बड़ारायकमन गांव के जंगल में कुएं से लापता बुजुर्ग का शव नग्न अवस्था में बरामद किया गया. वृद्ध का शव जिस कुएं से बरामद हुआ है उसके आसपास खून के छींटे पड़े हैं. जिसे देखकर ग्रामीण हत्या की आशंका जता रहे हैं.

ये भी पढ़ें-पश्चिमी सिंहभूम में जमीन विवाद में हत्या, पक्ष में फैसला ना होने पर युवक ने ली समझौता कराने वाले की जान

खेत में धान काटने गया बुजुर्ग हो गया था लापताः जानकारी के अनुसार बड़ारायकमन गांव के सुग्रीव गोप (62 वर्ष) एक दिन पहले खेत से लापता हो गया था. परिजनों ने बताया कि रविवार की सुबह ही सुग्रीव धान काटने के लिए जंगल की ओर खेत गया था. जहां से वह लापता हो गया. जब शाम तक सुग्रीव घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने खोजबीन शुरू कर दी लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका. सोमवार की सुबह सुग्रीव गोप की पत्नी जब धान काटने खेत में गई तो खेत के सामने कुएं में सुग्रीव गोप का शव नग्न अवस्था में देखा.

पुलिस मामले की जांच में जुटीः यह खबर पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई. बड़ारायकमन के ग्रामीण मुंडा मनीष हेंब्रम और मानकी राजेंद्र हेंब्रम ने शव की शिनाख्त की और घटना की जानकारी कुमारडुंगी थाना प्रभारी को दी. सूचना मिलते ही कुमारडुंगी थाना प्रभारी दिलीप कुमार टुडू दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और कुएं से शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए चाईबासा सदर अस्पताल भेज दिया.

गला और पेट पर धारदार हथियार से काटने के निशानः पुलिस के अनुसार सुग्रीव गोप के गले पर धारदार हथियार से काटने के निशान हैं. ऐसे में पुलिस गला रेतकर हत्या की आशंका जता रही है. साथ ही हत्यारों ने धारदार हथियार से बुजुर्ग का पेट भी फाड़ दिया है. पुलिस ने घटनास्थल के आसपास छानबीन की लेकिन सुग्रीव गोप के कपड़े और चप्पल नहीं मिले.

कहते हैं थाना प्रभारीः इस संबंध में थाना प्रभारी दिलीप कुमार टुडू ने बताया कि प्रथम दृष्टया हत्या कहीं दूसरे जगह कर के शव को छुपाने की नीयत से शव को कुएं में फेंकने का मामला लगता है. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही स्पष्ट रूप से कुछ बताया जा सकता है. थाना प्रभारी ने बताया कि हत्या के कारण का अभी कुछ पता नहीं चला है, पूछताछ जारी है, जल्द ही पुलिस मामले का खुलासा करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.