चाईबासा: झारखंड में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. पश्चिमी सिंहभूम उपायुक्त अरवा राजकमल ने बताया कि अबतक जिला में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 254 पॉजिटिव केस हैं. जिसमें से कुल 156 व्यक्ति इलाज के बाद स्वस्थ होकर अपने गांव-घर वापस जा चुके हैं. अब मात्र 96 व्यक्तियों का इलाज डॉक्टरों की देखरेख में जारी है.
मंगलवार को पश्चिमी सिंहभूम डीसी अरवा राजकमल ने बताया है कि अभी तक जिले में वायरस संक्रमण के जांच के कुल 11,154 जांच सैंपल संग्रहित किया गया है. जिनमें अभी तक 10,043 नमूनों की जांच की गई है. जिसमें 9,797 लोगों की जांच रिपोर्ट निगेटिव है. वहीं, कुल 749 नमूनों की जांच अभी प्रक्रियाधीन है. देश में कोरोना वायरस का संक्रमण कम नहीं हो रहा है. अब देश में संक्रमितों की संख्या 15 लाख के पार कर गई है. झारखंड में भी कोरोना संक्रमण की स्थिति लगातार बढ़ रहा है.
ये भी पढ़ें- पलामू में अलग-अलग हादसों में 3 की मौत, गांव में मातम
उपायुक्त ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को रोकने के उद्देश्य से केंद्र, राज्य सरकार और स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित किया जा रहा है. जिसके तहत आमजनों को आवश्यक कार्यों से घर से बाहर निकलने के दौरान मास्क का प्रयोग, सार्वजनिक स्थल और परिवहन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के तहत कम से कम डेढ़ से दो मीटर की दूरी बनाए रखने के लिए लगातार प्रेरित किया जा रहा है. इसके साथ ही जिले के शहरी क्षेत्रों में स्थित नगर परिषद कार्यालय की ओर से नियमित रूप से वार्ड और गलियों का सेनेटाइजेशन कार्य किया जा रहा है. उपायुक्त ने आमजनों से अपील करते हुए कहा है कि वैश्विक महामारी के दौरान झारखंड सरकार की ओर से जो भी दिशा निर्देश प्राप्त हुआ है उन निर्देशों को आपके स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिले में लागू किया गया है. आवश्यक कार्यों से ही घरों से बाहर निकलें, कार्य के दौरान घरों से निकलते समय मास्क का प्रयोग करें और हो सके तो अपने घरों में रहें.