चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिले के18 प्रखंडों के सभी पंचायतों में समुचित उपचार की व्यवस्था को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने जिला सदर अस्पताल के परिसर में धरना प्रदर्शन किया. उनकी मांग है कि सभी स्वास्थ्य केंद्र और उप स्वास्थ्य केंद्रों में डॉक्टर, नर्स और एएनएम के साथ आवश्यक दवाएं उपलब्ध कराई जाए.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि पहाड़ों में पानी जमने के कारण मच्छर का प्रकोप बढ़ जाता है जिससे आम लोग बीमारी के चपेट में आ रहे हैं. उनका कहना है कि पहले की तरह जिले के सभी गांवों में डीडीटी का छिड़काव सुनिश्चित किया जाए. इसके साथ ही जहरीले सांपों के काटने की दवाएं और इंजेक्शन जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों और उप स्वास्थ्य केंद्रों में उपलब्ध कराया जाए, ताकि दवाओं के अभाव में किसी की मौत न हो सके.