चाईबासा: शहर के जुबली तालाब के पास बने अघोषित स्टैंड द्वारा इन दिनों खुलेआम यातायात के नियमों को उल्लंघन हो रहा है. यहां से चलने वाली छोटी सवारी गाड़ियों द्वारा लगातार ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. साथ ही परिवहन विभाग भी कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है.
मानो ऐसा लगता है विभाग किसी अप्रिय घटना घटने के इंतजार में है. खास बात यह है कि इस अघोषित स्टैंड से चंद कदम पर ही डीआईजी कुलदीप द्विवेदी का आवास है. ऐसे में इस ओर कार्रवाई न होना अत्यंत चिंता का विषय है.
ट्रैफिक नियमों की अनदेखी कर चलने वाले इन वाहनों में आमतौर पर सवारियों को लटककर यात्रा करते देखा जा सकता है. इतना ही नहीं इन वाहनों के ऊपर बेतरतीब ढंग से सामानों को लादकर अपने गंतव्य स्थानों तक लाया और ले जाया जाता है.
सभी गाड़ियां कोल्हान के डीआईजी कुलदीप द्विवेदी के आवास के ठीक सामने से होकर गुजरती हैं, जिसे रोकने वाला कोई नहीं है जिसके चलते बड़ी दुर्घटना की आशंका बनी हुई है. हालांकि इसकी जानकारी अनुमंडल पदाधिकारी सह जिला परिवहन पदाधिकारी परितोष ठाकुर को है.
इस संबंध में सवाल करने पर उन्होंने कहा कि टीम गठन कर कार्रवाई की जाएगी. मंगल को हाट के दिन चाईबासा शहर में अत्यधिक भीड़ होती है. खासकर ग्रामीण इलाकों से चलने वाली छोटी सवारी वाहनों के छत पर और पीछे लटककर लोग आना-जाना करते हैं.
उन्होंने कहा कि देखे जाने पर सवारी गाड़ियों से लोगों को उतारा भी जाता है और कार्रवाई भी की जाती है इसकी पुनरावृत्ति न हो इसके लिए हम लोग टीम बनाकर इसकी जांच करेंगे और लोगों को समझाएंगे कि छोटे वाहनों के छत पर और पीछे लटककर सफर ना करें.
यह भी पढ़ेंः जादूगोड़ा में अवैध रूप से बनाया जा रहा था सैनिटाइजर और हैंडवॉस, ड्रग इंस्पेक्टर ने छापेमारी कर घर को किया सील
उन्होंने कहा कि इसे प्राथमिकता से टीम बनाकर देखा जाएगा. छोटे या बड़े वाहनों में लोहे की छड़, बांस या एंगल आदि लाने ले जाने के क्रम में वाहन मालिकों को पूर्व के दिनों में ही बताया गया है कि लाल कपड़े बांधकर अपने गंतव्य स्थान तक लाने ले जाने का कार्य करें, जिससे दुर्घटना न हो.
चाईबासा शहर की हार्डवेयर दुकानों को भी यह निर्देश दिया गया है कि लोहे की छड़ एंगल आदि बिक्री किए जाने पर वाहन मालिकों को लाल कपड़ा जरूर बंधवाएं. इसके साथ ही लोहे की छड़ एंगल आदि लाने ले जाने के क्रम में वाहन मालिकों को खास सावधानी बरतने की भी आ सकता है, जिससे सड़क पर कहीं दुर्घटना न घटे.