ETV Bharat / state

चाईबासा: विवाद के भाई ने ही कर दी हत्या, दो महीने बाद पुलिस ने किया गिरफ्तार - chaibasa crime news

चाईबासा में आपसी विवाद के कारण एक भाई ने दूसरे भाई की हत्या कर दी और फिर फरार हो गया. छानबीन के दौरान पुलिस ने हत्या के आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है.

brother killed his brother due to dispute in chaibasa
brother killed his brother due to dispute in chaibasa
author img

By

Published : Dec 16, 2020, 5:07 PM IST

चाईबासा: शहर के अतिनक्सल प्रभावित क्षेत्र के टोंटो थाना क्षेत्र के दुरूला गांव के तारोपी टोला में करीब दो महीने पहले जुरिया हेस्सा नाम के व्यक्ति की हत्या कर दी गई थी, इसी मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है.

क्या है एसडीपीओ का कहना

जानकारी के अनुसार, जगन्नाथपुर एसडीपीओ प्रदीप उरांव को गुप्त सूचना मिली कि मृतक जुरिया हेस्सा का हत्यारा उसका भाई ललित हेस्सा ही है, जिसके बाद एसडीपीओ प्रदीप उरांव ने पेशेवर तरीके से अनुसंधान करना शुरू किया. इस दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि ललित हेस्सा पिछले दो महीने से टोंटो पुलिस को गुमराह कर गांव में ही घूम रहा है, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ललित हिस्सा को गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़े- झारखंड में 27 प्रतिशत तक महंगी हो सकती है बिजली, JBVNL ने दिया दर बढ़ाने का प्रस्ताव

आपसी विवाद में की हत्या

पूछताछ के दौरान ललित हेस्सा ने पुलिस को बताया कि उसरा जूरिया हेस्सा के साथ पिछले एक साल से आपसी विवाद चल रहा था. जूरिया उनके बेटे को हमेशा प्रताड़ित करता था. घर के बाहर ही पूर्वजों के दफन स्थल पर रखे पत्थर को हटाने के लिए बार-बार झगड़ा करता था और उसके बेटे को पढ़ने नहीं देता था.

टांगी से वार कर की हत्या

एक बार समय झगड़ा हुआ, तो मृत जूरिया नें उसको धमकी दी कि इस बार माघे पर्व में उसको साफ कर देगा. उसी दिन से वो परेशान था और माघे पर्व भी नजदीक आ रहा था, जिसके कारण उसे डर भी लग रहा था. इसलिए उसने योजना बनाया और 22 अक्टूबर की रात जूरिया हेस्सा के घर के पिछले दरवाजा से घुस कर अपने भाई जुरिया की टांगी से मार कर हत्या कर दी. फिर उसकी पत्नी पर भी वार किया. वह भी इस घटना में घायल हो गयी थी. इसके वह बाद भाग गया.

चाईबासा: शहर के अतिनक्सल प्रभावित क्षेत्र के टोंटो थाना क्षेत्र के दुरूला गांव के तारोपी टोला में करीब दो महीने पहले जुरिया हेस्सा नाम के व्यक्ति की हत्या कर दी गई थी, इसी मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है.

क्या है एसडीपीओ का कहना

जानकारी के अनुसार, जगन्नाथपुर एसडीपीओ प्रदीप उरांव को गुप्त सूचना मिली कि मृतक जुरिया हेस्सा का हत्यारा उसका भाई ललित हेस्सा ही है, जिसके बाद एसडीपीओ प्रदीप उरांव ने पेशेवर तरीके से अनुसंधान करना शुरू किया. इस दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि ललित हेस्सा पिछले दो महीने से टोंटो पुलिस को गुमराह कर गांव में ही घूम रहा है, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ललित हिस्सा को गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़े- झारखंड में 27 प्रतिशत तक महंगी हो सकती है बिजली, JBVNL ने दिया दर बढ़ाने का प्रस्ताव

आपसी विवाद में की हत्या

पूछताछ के दौरान ललित हेस्सा ने पुलिस को बताया कि उसरा जूरिया हेस्सा के साथ पिछले एक साल से आपसी विवाद चल रहा था. जूरिया उनके बेटे को हमेशा प्रताड़ित करता था. घर के बाहर ही पूर्वजों के दफन स्थल पर रखे पत्थर को हटाने के लिए बार-बार झगड़ा करता था और उसके बेटे को पढ़ने नहीं देता था.

टांगी से वार कर की हत्या

एक बार समय झगड़ा हुआ, तो मृत जूरिया नें उसको धमकी दी कि इस बार माघे पर्व में उसको साफ कर देगा. उसी दिन से वो परेशान था और माघे पर्व भी नजदीक आ रहा था, जिसके कारण उसे डर भी लग रहा था. इसलिए उसने योजना बनाया और 22 अक्टूबर की रात जूरिया हेस्सा के घर के पिछले दरवाजा से घुस कर अपने भाई जुरिया की टांगी से मार कर हत्या कर दी. फिर उसकी पत्नी पर भी वार किया. वह भी इस घटना में घायल हो गयी थी. इसके वह बाद भाग गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.