चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत नोवामुंडी बीडीओ ने वित्तीय वर्ष 2020-21 में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत चयनित लाभुकों को पंजीकृत करने के उद्देश्य से संचालित डाटा संग्रह अभियान की शुरुआत की गई है. इसके तहत लाभुकों के कागजात संबंधी जानकारी जुटाई जा रही है, ताकि समय ग्रामीणों को लाभ मिल सके.
बीडीओ समरेश प्रसाद भंडारी ने बताया कि नोवामुंडी प्रखंड क्षेत्र में वित्तीय वर्ष 2020-21 में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत चयनित ऐसे लाभुक जिनका नाम सामाजिक, आर्थिक एवं जाति जनगणना वर्ष 2011 में सम्मिलित है और भारत सरकार की ओर से किए गए प्राथमिकीकरण सूची में उनका नाम सम्मिलित है. ऐसे सभी लोगों को पक्का मकान उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से क्षेत्र में डाटा संग्रह अभियान संचालित करते हुए लाभुकों से उनकी कागजात संबंधी जानकारी प्राप्त की जा रही है, ताकि जल्द से जल्द उन्हें निबंधित करवाया जा सके.
इसे भी पढे़ं- झारखंडः सीधी नियुक्ति न मिलने से खिलाड़ियों में आक्रोश, सरकार को वापस करेंगे मेडल
प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि वर्तमान वित्तीय वर्ष अंतर्गत नोवामुंडी प्रखंड के लिए राज्य सरकार से प्राप्त कुल लक्ष्य 2,318 के विरुद्ध अभी तक क्षेत्र में 395 परिवारों का पंजीयन कार्य पूर्ण हो चुका है. शेष पंजीयन हेतु प्रखंड समन्वयक की ओर से स्थानीय जनप्रतिनिधियों से समन्वय स्थापित करते हुए चयनित लाभुकों से संपर्क किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि प्रशासन लक्षित आकंड़े के विरुद्ध शत प्रतिशत लाभुकों को पंजीकृत करवाते हुए तय समय में पक्का मकान उपलब्ध करवाने के लिए क्षेत्र में सतत प्रयासरत है.