चाईबासा: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने गुरुवार को चाईबासा में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर जमकर निशाना साधा. मरांडी ने कांग्रेस के बैठक से नदारद होने और सीएम हेमंत सोरेन की भाभी सीता सोरेन के बहाने राज्य सरकार पर करारे प्रहार किए. उन्होंने कहा कि सरकार में अंतर्कलह है, जो अब खुलकर सामने आ गई है. उन्होंने हेमंत सोरेन सरकार पर तीखे कटाक्ष भी किए, मरांडी ने कहा कि हेमंत सरकार के कामकाज से तो सीएम की भाभी ही खुश नहीं हैं.
ये भी पढ़ें- लालू यादव की दो RJD, बिहार में अलग राजनीति, झारखंड के लिए अलग नीति
भाजपा कार्यालय में प्रशिक्षण शिविर
इससे पहले एक दिवसीय चाईबासा दौरे पर पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने भाजपा प्रशिक्षण शिविर के समापन समारोह में भाग लिया. भाजपा कार्यालय में आयोजित समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कार्यकर्ताओं से संगठन को मजबूत करने की भी अपील की. इसके साथ ही उन्होंने अपने अनुभव कार्यकर्ताओं से बांटे. इस दौरान बाबूलाल मरांडी ने वर्तमान हेमंत सोरेन सरकार की तीखी आलोचना की. उन्होंने हेमंत सोरेन सरकार के कामकाज पर कहा कि इस सरकार से खुद मुख्यमंत्री की भाभी यानी विधायक सीता सोरेन ही खुश नहीं हैं. जिससे सरकार के कार्यकाल पूर्ण करने पर भी संदेह होने लगा है.
ये भी पढ़ें-सीएम हेमंत सोरेन के आवास पर सत्तारूढ़ दल की बैठक, कांग्रेस नदारद
JPSC विवाद की जांच CBI से कराने की मांग
इसके अलावा JPSC विवाद पर बाबूलाल मरांडी ने कहा कि चूंकि जेपीएससी ने गड़बड़ी को स्वीकार कर लिया है. ऐसे में जेपीएससी चेयरमैन को इस्तीफा देना चाहिए. साथ ही बाबूलाल मरांडी ने JPSC विवाद की जांच CBI से कराने की भी मांग की. उन्होंने कहा कि इसी से आंदोलित अभ्यर्थियों को न्याय मिल सकता है.
ये भी पढ़ें- जेएमएम महाधिवेशन में शिबू सोरेन की बहू को नहीं मिली पहली पंक्ति में जगह, सीता सोरेन बोलीं- यह समझने की बात है
युवाओं से किया वादा निभाएं हेमंतः बाबूलाल मरांडी
बाबूलाल मरांडी ने सीएम हेमंत सोरेन की ओर से मुर्गी, बत्तख पालन कर रोजगार करने की सलाह दिए जाने पर भी चुटकी ली. मरांडी ने कहा कि मुर्गी, बत्तख और सुअर पालन हमारे आदिवासी भाई हेमंत सोरेन के जन्म से पहले से करते आ रहे हैं. उन्हें ये बताने की जरूरत नहीं है. उन्होंने चुनाव के दौरान युवाओं से जो वादा किया है रोजगार देने का और नहीं देने पर बेरोजगारी भत्ता देने का उसे पूरा करें.