ETV Bharat / state

PLFI का एरिया कमांडर अजय पूर्ति समेत 7 नक्सली गिरफ्तार, कई कांडों में था शामिल - PLFI Area Commander Ajay Purti

चाईबासा में पुलिस ने 7 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें पीएलएफआई का एरिया कमांडर अजय पूर्ति (PLFI Area Commander Ajay Purti) भी शामिल है. अजय पूर्ति पर झारखंड सरकार ने 2 लाख का इनाम घोषित किया है. अजय पूर्ति 50 कांडों में वांछित है. सुरक्षाबलों ने गिरफ्तार नक्सलियों के पास से कई सामान भी बरामद किए हैं.

ETV Bharat
नक्सली गिरफ्तार
author img

By

Published : Jul 21, 2021, 7:28 PM IST

चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिला पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने पीएलएफआई उग्रवादी शनिचर सुरीन (Naxalite Shanichar Surin) के एनकाउंटर के बाद पीएलएफआई का एरिया कमांडर अजय पूर्ति (PLFI Commander Ajay Purti) को उसके सात सहयोगियों के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली अजय पूर्ति पर 2 लाख का इनाम रखा गया है. वह कुल 50 कांडों में वांछित रहा है.

इसे भी पढे़ं: दो महिला समेत 4 नक्सली गिरफ्तार, सुरक्षाबलों पर हमला समेत कई मामलों में थी इनकी तलाश

पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी, कि प्रतिबंधित संगठन पीएलएफआई का एरिया कमांडर अजय पूर्ति अपने दस्ते के साथ बंदगांव थाना क्षेत्र के ईटी बिरदा गांव के पहाड़ी क्षेत्रों में भ्रमण कर रहा है. सूचना के सत्यापन पर कार्रवाई करते हुए पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा और समादेष्टा आनंद जेराई की मॉनिटरिंग में सहायक पुलिस अधीक्षक सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नाथू सिंह मीणा और सीआरपीएफ 60 बटालियन के विकास सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. टीम ने छापेमारी कर कई कांडों में वांछित प्रतिबंधित संगठन पीएलएफआई के कमांडर अजय पूर्ति उर्फ मनोज पूर्ति को उसके सात अन्य सहयोगियों के साथ गिरफ्तार किया.

सात नक्सली गिरफ्तार

अजय पूर्ति और मनोज पूर्ति पर 2 लाख का इनाम घोषित

गिरफ्तार नक्सलियों में अजय पूर्ति के अलावा अकिला सांडी पूर्ति, डुपन कंडुलना, हेरमन सांडी उर्फ सुखराम सांडी पूर्ति, दोसरो मुंडा, पौलुस सांडी पूर्ति, गालू सांडी पूर्ति और प्रभु सहाय सिरूम शामिल है. प्रतिबंधित पीएलएफआई संगठन का कमांडर अजय पूर्ति उर्फ मनोज पूर्ति पर झारखंड सरकार ने 2 लाख का इनाम घोषित किया है. दोनों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी. अजय पूर्ति के खिलाफ हत्या का प्रयास, रंगदारी, आगजनी, पुलिस पार्टी पर हमला और अन्य नक्सली घटनाओं से संबंधित 50 कांड दर्ज हैं, जिसमें चाईबासा जिला में कुल 43 और खूंटी जिला में सात कांड दर्ज है.

इसे भी पढे़ं: पीएलएफआई संगठन का एरिया कमांडर सुमन गंजू सहित 8 नक्सली गिरफ्तार, हथियार सहित कई सामान बरामद

कई सामान बरामद

अजय पूर्ति की गिरफ्तारी झारखंड पुलिस के लिए एक बड़ी उपलब्धि है. सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के पास से दो देसी कट्टा, 8 जिंदा गोली, एक वायरलेस सेट, चार्जर, 5 मोबाइल फोन, 6 सिम कार्ड, 5 पिट्ठू बैग, 2 मोटरसाइकिल, प्रतिबंधित पीएलएफआई संगठन का लेवी मांगने वाला पर्ची और चंदा रसीद के साथ अन्य सामान बरमद किया है.

चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिला पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने पीएलएफआई उग्रवादी शनिचर सुरीन (Naxalite Shanichar Surin) के एनकाउंटर के बाद पीएलएफआई का एरिया कमांडर अजय पूर्ति (PLFI Commander Ajay Purti) को उसके सात सहयोगियों के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली अजय पूर्ति पर 2 लाख का इनाम रखा गया है. वह कुल 50 कांडों में वांछित रहा है.

इसे भी पढे़ं: दो महिला समेत 4 नक्सली गिरफ्तार, सुरक्षाबलों पर हमला समेत कई मामलों में थी इनकी तलाश

पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी, कि प्रतिबंधित संगठन पीएलएफआई का एरिया कमांडर अजय पूर्ति अपने दस्ते के साथ बंदगांव थाना क्षेत्र के ईटी बिरदा गांव के पहाड़ी क्षेत्रों में भ्रमण कर रहा है. सूचना के सत्यापन पर कार्रवाई करते हुए पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा और समादेष्टा आनंद जेराई की मॉनिटरिंग में सहायक पुलिस अधीक्षक सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नाथू सिंह मीणा और सीआरपीएफ 60 बटालियन के विकास सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. टीम ने छापेमारी कर कई कांडों में वांछित प्रतिबंधित संगठन पीएलएफआई के कमांडर अजय पूर्ति उर्फ मनोज पूर्ति को उसके सात अन्य सहयोगियों के साथ गिरफ्तार किया.

सात नक्सली गिरफ्तार

अजय पूर्ति और मनोज पूर्ति पर 2 लाख का इनाम घोषित

गिरफ्तार नक्सलियों में अजय पूर्ति के अलावा अकिला सांडी पूर्ति, डुपन कंडुलना, हेरमन सांडी उर्फ सुखराम सांडी पूर्ति, दोसरो मुंडा, पौलुस सांडी पूर्ति, गालू सांडी पूर्ति और प्रभु सहाय सिरूम शामिल है. प्रतिबंधित पीएलएफआई संगठन का कमांडर अजय पूर्ति उर्फ मनोज पूर्ति पर झारखंड सरकार ने 2 लाख का इनाम घोषित किया है. दोनों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी. अजय पूर्ति के खिलाफ हत्या का प्रयास, रंगदारी, आगजनी, पुलिस पार्टी पर हमला और अन्य नक्सली घटनाओं से संबंधित 50 कांड दर्ज हैं, जिसमें चाईबासा जिला में कुल 43 और खूंटी जिला में सात कांड दर्ज है.

इसे भी पढे़ं: पीएलएफआई संगठन का एरिया कमांडर सुमन गंजू सहित 8 नक्सली गिरफ्तार, हथियार सहित कई सामान बरामद

कई सामान बरामद

अजय पूर्ति की गिरफ्तारी झारखंड पुलिस के लिए एक बड़ी उपलब्धि है. सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के पास से दो देसी कट्टा, 8 जिंदा गोली, एक वायरलेस सेट, चार्जर, 5 मोबाइल फोन, 6 सिम कार्ड, 5 पिट्ठू बैग, 2 मोटरसाइकिल, प्रतिबंधित पीएलएफआई संगठन का लेवी मांगने वाला पर्ची और चंदा रसीद के साथ अन्य सामान बरमद किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.