ETV Bharat / state

झारखंड के 6 मीडिल स्कूल होंगे हाई स्कूल, चाईबासा के टाटा कॉलेज कॉलोनी स्कूल भी शामिल - चाईबासा के टाटा कॉलेज कॉलोनी मीडिल स्कूल अब हाई स्कूल बनेगा

चाईबासा का टाटा काॅलेज काॅलोनी मीडिल स्कूल अब हाई स्कूल बन जाएगा. इस संबंध में चाईबासा विधायक दीपक बिरुवा ने मंगलवार को डीईओ नीरजा कुजूर के साथ बैठक की. जिसके बाद उन्होंने बताया कि राज्य के कुल 6 मीडिल स्कूल अब उत्क्रमित उच्च विद्यालय बनेंगे, जिसमें चाईबासा का भी एक स्कूल शामिल है.

6 middle schools will become high school in jharkhand
6 middle schools will become high school in jharkhand
author img

By

Published : Aug 4, 2020, 5:17 PM IST

चाईबासा: झारखंड में कुल 6 मीडिल स्कूल अब उत्क्रमित उच्च विद्यालय बनेंगे. जिसमें चाईबासा का टाटा काॅलेज काॅलोनी मीडिल स्कूल भी शामिल है. झारखंड विधानसभा प्राक्कलन समिति के सभापति सह माननीय विधायक दीपक बिरुवा की पहल पर चाईबासा स्थित टाटा काॅलेज काॅलोनी मीडिल स्कूल को उत्क्रमित उच्च विद्यालय बनाने को लेकर शिक्षा विभाग से निर्देश जारी किया गया है.

इस संबंध में चाईबासा विधायक दीपक बिरुवा ने मंगलवार को डीईओ नीरजा कुजूर के साथ बैठक की. वहीं आरडीडीई को भी फोन पर उक्त मामले पर जल्द से जल्द अग्रतर कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया. विधायक दीपक बिरुवा ने कहा कि स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग से पत्र जारी किया गया है कि टाटा कॉलेज कालोनी मीडिल स्कूल को उत्क्रमित उच्च विद्यालय बनाने की प्रक्रिया शुरू की जाए. जिसके लिए एक कमेटी भी होगी, जिसमें आरडीडीई, डीईओ और डीएसई होंगे. विधायक दीपक बिरुवा ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को दो दिनों में बैठक कर रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया.

इसे भी पढ़ें- धनबादः आपस में भिडे़ सिंह मेंशन और रघुकुल समर्थक, पुरानी रंजिश में मारपीट

टाटा काॅलेज काॅलोनी मीडिल स्कूल को उत्क्रमित उच्च विद्यालय बनाने के लिए विधायक ने शिक्षा मंत्री से मिलकर पत्र भी सौंपा था. इस बाबत माननीय मंत्री महोदय की ओर से भी शीघ्र ही हुए इस मामले में अग्रतर कार्यवाही की गई. टाटा काॅलेज काॅलोनी मीडिल स्कूल आदिवासी बहुल क्षेत्र में स्थित है. इस कारण टाटा काॅलेज काॅलोनी मीडिल स्कूल को उत्क्रमित उच्च विद्यालय बनने से स्थानीय बच्चों के लिए लाभदायक होगा.

चाईबासा: झारखंड में कुल 6 मीडिल स्कूल अब उत्क्रमित उच्च विद्यालय बनेंगे. जिसमें चाईबासा का टाटा काॅलेज काॅलोनी मीडिल स्कूल भी शामिल है. झारखंड विधानसभा प्राक्कलन समिति के सभापति सह माननीय विधायक दीपक बिरुवा की पहल पर चाईबासा स्थित टाटा काॅलेज काॅलोनी मीडिल स्कूल को उत्क्रमित उच्च विद्यालय बनाने को लेकर शिक्षा विभाग से निर्देश जारी किया गया है.

इस संबंध में चाईबासा विधायक दीपक बिरुवा ने मंगलवार को डीईओ नीरजा कुजूर के साथ बैठक की. वहीं आरडीडीई को भी फोन पर उक्त मामले पर जल्द से जल्द अग्रतर कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया. विधायक दीपक बिरुवा ने कहा कि स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग से पत्र जारी किया गया है कि टाटा कॉलेज कालोनी मीडिल स्कूल को उत्क्रमित उच्च विद्यालय बनाने की प्रक्रिया शुरू की जाए. जिसके लिए एक कमेटी भी होगी, जिसमें आरडीडीई, डीईओ और डीएसई होंगे. विधायक दीपक बिरुवा ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को दो दिनों में बैठक कर रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया.

इसे भी पढ़ें- धनबादः आपस में भिडे़ सिंह मेंशन और रघुकुल समर्थक, पुरानी रंजिश में मारपीट

टाटा काॅलेज काॅलोनी मीडिल स्कूल को उत्क्रमित उच्च विद्यालय बनाने के लिए विधायक ने शिक्षा मंत्री से मिलकर पत्र भी सौंपा था. इस बाबत माननीय मंत्री महोदय की ओर से भी शीघ्र ही हुए इस मामले में अग्रतर कार्यवाही की गई. टाटा काॅलेज काॅलोनी मीडिल स्कूल आदिवासी बहुल क्षेत्र में स्थित है. इस कारण टाटा काॅलेज काॅलोनी मीडिल स्कूल को उत्क्रमित उच्च विद्यालय बनने से स्थानीय बच्चों के लिए लाभदायक होगा.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.