ETV Bharat / state

मतपेटी में पानी डालकर चुनाव बाधित करने में 5 गिरफ्तार, भेजे गए जेल - मझगांव थाने में मामला

पश्चिम सिंहभूम जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान मझगांव प्रखंड के धोबाधोबिन पंचायत अंतर्गत कुदाहातु आंगनबाड़ी केंद्र बूथ और घोडाबंधा पंचायत अंतर्गत हेपरबुरु गांव के प्राथमिक विद्यालय पूर्तिसाई बूथ में मतपेटी में पानी डाल कर चुनाव बाधित करने वाले 5 लोगों पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

5 arrested for obstructing election by pouring water on ballot box in chaibasa
मतपेटी में पानी डालकर चुनाव बाधित करने में 5 गिरफ्तार
author img

By

Published : May 28, 2022, 7:25 PM IST

चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान मझगांव प्रखंड के धोबाधोबिन पंचायत अंतर्गत कुदाहातु आंगनबाड़ी केंद्र बूथ और घोडाबंधा पंचायत अंतर्गत हेपरबुरु गांव के प्राथमिक विद्यालय पूर्तिसाई बूथ में मतपेटी में पानी डाल कर चुनाव बाधित करने वाले 5 लोगों पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मझगांव थाने में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें-Indigo पर लगा पांच लाख का जुर्माना, रांची एयरपोर्ट पर दिव्यांग बच्चे को फ्लाइट से सफर की नहीं दी थी इजाजत


मंझगांव प्रखंड अन्तर्गत त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 की अंतिम चरण की मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण चल रही थी कि सेक्टर-15 के मतदान केंद्र संख्या 100 उत्क्रमित प्राथ विद्यालय पुरतीसाई (हेपेरगुरू) में मतदान की समाप्ति के बाद मतपेटी को सीलबंद करने की प्रक्रिया चल रही थी. आरोप है कि इसी बीच घोड़बंधा पंचायत के मुखिया प्रत्याशी बुधराम हेम्ब्रम एवं उसके अभिकर्ता तुराम पिंगुवा एवं समर्थक जैनेन्द्र हेम्ब्रम जबरदस्ती मतदानकर्मियों, प्रतिनियुक्त सुरक्षाकर्मी के साथ धक्कामुक्की कर मतपेटी को छीन कर मतदान केंद्र से बाहर ले जाकर मतपेटी में पानी डाल दिया.

इतना ही नहीं सेक्टर-18 के मतदान केंद्र संख्या 117 आंगनबाड़ी केंद्र कुदाहातु में मतदान के क्रम में नंदलाल तिरिया मतदान करने के पश्चात मुखिया प्रत्याशी समिर तिरिया के कहने पर मतदानकर्मियों के विरोध करने के बावजूद भी मतपेटी में पानी डाल दिया. इन दोनों मतदान केंद्रो के पीठासीन पदाधिकारियों के लिखित आवेदन के आधार पर बुधराम हेम्ब्रम (मुखिया प्रत्याशी ), जैनेन्द्र हेम्ब्रम, तुराम पिंगुवा, समीर तिरिया (मुखिया प्रत्याशी) और नन्दलाल तिरिया के विरुद्ध मंझगांव थाने में मामला दर्ज किया गया. पुलिस अधीक्षक प० सिंहभूम, चाईबासा के निर्देशानुसार त्वरित कारवाई करते हुए कांड के नामजद सभी प्राथमिकी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम इस प्रकार हैं

01. बुधराम हेम्ब्रम (मुखिया प्रत्याशी )

02.जैनेन्द्र हेम्ब्रम

03. तुराम पिंगुवा

04. समीर तिरिया (मुखिया प्रत्याशी)

05. नन्दलाल तिरिया

चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान मझगांव प्रखंड के धोबाधोबिन पंचायत अंतर्गत कुदाहातु आंगनबाड़ी केंद्र बूथ और घोडाबंधा पंचायत अंतर्गत हेपरबुरु गांव के प्राथमिक विद्यालय पूर्तिसाई बूथ में मतपेटी में पानी डाल कर चुनाव बाधित करने वाले 5 लोगों पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मझगांव थाने में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें-Indigo पर लगा पांच लाख का जुर्माना, रांची एयरपोर्ट पर दिव्यांग बच्चे को फ्लाइट से सफर की नहीं दी थी इजाजत


मंझगांव प्रखंड अन्तर्गत त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 की अंतिम चरण की मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण चल रही थी कि सेक्टर-15 के मतदान केंद्र संख्या 100 उत्क्रमित प्राथ विद्यालय पुरतीसाई (हेपेरगुरू) में मतदान की समाप्ति के बाद मतपेटी को सीलबंद करने की प्रक्रिया चल रही थी. आरोप है कि इसी बीच घोड़बंधा पंचायत के मुखिया प्रत्याशी बुधराम हेम्ब्रम एवं उसके अभिकर्ता तुराम पिंगुवा एवं समर्थक जैनेन्द्र हेम्ब्रम जबरदस्ती मतदानकर्मियों, प्रतिनियुक्त सुरक्षाकर्मी के साथ धक्कामुक्की कर मतपेटी को छीन कर मतदान केंद्र से बाहर ले जाकर मतपेटी में पानी डाल दिया.

इतना ही नहीं सेक्टर-18 के मतदान केंद्र संख्या 117 आंगनबाड़ी केंद्र कुदाहातु में मतदान के क्रम में नंदलाल तिरिया मतदान करने के पश्चात मुखिया प्रत्याशी समिर तिरिया के कहने पर मतदानकर्मियों के विरोध करने के बावजूद भी मतपेटी में पानी डाल दिया. इन दोनों मतदान केंद्रो के पीठासीन पदाधिकारियों के लिखित आवेदन के आधार पर बुधराम हेम्ब्रम (मुखिया प्रत्याशी ), जैनेन्द्र हेम्ब्रम, तुराम पिंगुवा, समीर तिरिया (मुखिया प्रत्याशी) और नन्दलाल तिरिया के विरुद्ध मंझगांव थाने में मामला दर्ज किया गया. पुलिस अधीक्षक प० सिंहभूम, चाईबासा के निर्देशानुसार त्वरित कारवाई करते हुए कांड के नामजद सभी प्राथमिकी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम इस प्रकार हैं

01. बुधराम हेम्ब्रम (मुखिया प्रत्याशी )

02.जैनेन्द्र हेम्ब्रम

03. तुराम पिंगुवा

04. समीर तिरिया (मुखिया प्रत्याशी)

05. नन्दलाल तिरिया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.