चाईबासा: जिला पुलिस बल को बड़ी सफलता मिली है. भाकपा माओवादी संगठन के अनमोल दस्ते के गिरफ्तार सदस्य जयमन अरकी की निशानदेही पर भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की है.
यह भी पढ़ेंः लालू यादव को हाई कोर्ट से झटका, जमानत याचिका खारिज
पुलिस ने गोइलकेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत वनग्राम केदाबुरु के पास जंगली कच्चा रास्ते में भाकपा माओवादियों द्वारा पुलिस को क्षति पहुंचाने के लिए लगाए गए 5-5 किलो के 21 आईईडी बमों को बरामद किया है.
जंगल क्षेत्र में पुलिस को नुकसान पहुंचाने की जानकारी जयमन आरकी ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में दी थी. जिसका सत्यापन करते हुए उमेश कुमार साह, अपर पुलिस अधीक्षक अभियान, चाईबासा एवं सीआरपीएफ 60 बटालियन, झारखंड जगुआर एसटीएफ एवं जिला सशस्त्र बल के साथ सर्च अभियान चलाया गया.
नक्सलियों के विरुद्ध संयुक्त ऑपरेशन के दौरान 5-5 केजी के 21 आईडी बम सीरीज में लगाए गए थे, बरामद हुए.
सभी आईईडी सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से आने जाने वाले रास्तों में लगाई गई थी, ताकि पुलिस बल जब उस रास्ते से गुजरे तो उनको उस दौरान क्षति पहुंचायी जा सके.
झारखण्ड जगुआर के बीडीडीएस की मदद से सभी आईईडी बम को यथा स्थान विधिवत नष्ट कर दिया गया है और सर्च अभियान चलाया जा रहा है. इस संबंध में सुसंगत धाराओं के अधीन गोइलकेरा थाना अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कर आगे कार्रवाई हो रही है.