पाकुड़: कोरोना वायरस से बचाव और उसकी रोकथाम को लेकर प्रशासन लगातार प्रयास कर रहे है. लेकिन कुछ ऐसे लोग है जो प्रशासन की अपील को अनसुना करते दिख है. ऐसे लोगों को अब प्रशासन चिन्हित कर कार्रवाई कर रही है.
ये भी पढ़ें- कोरोना से संक्रमित मंत्री बादल पत्रलेख और बन्ना गुप्ता के स्वास्थ्य में सुधार, फिर से टेस्ट की तैयारी
वहीं जिले में हाल के दिनों में पाकुड़ शहरी क्षेत्र के पांच लोग दूसरे राज्य से पाकुड़ आए थे और चेकनाका में इन लोगों का नाम पता दर्ज करने के साथ उसकी थर्मल स्कैनिंग कर उसे 14 दिनों के लिए होम क्वारेंटाइन रहने का निर्देश दिया गया था. दिए गए निर्देशों का पालन कर रहे है या इसकी जांच नगर थाना में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक आशीष कुमार ने किया. जांच के दौरान ये पांचों लोग होम क्वारेंटाइन का उल्लंघन करते हुए घर से बाहर पाया गया. होम क्वॉरेंटाइन का उलंघन किये जाने के मामले में पुलिस अवर निरीक्षक ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. नगर थाने की पुलिस ने कांड संख्या 143/20 और भादवी की धारा 188, 269, 271/34 और डिसास्टर मैनेजमेंट एक्ट 2005 की धारा 57 के तहत संजय साहा, सुमित कुमार, भूदेव पंडित, मनीष कुमार मिश्रा एवं विकास दास को नामजद अभियुक्त बनाया है. शिकायत को़ मुताबिक इन पांचों के होम क्वॉरेंटाइन का पालन नहीं करने से कोरोना वायरस को फैलने की संभावना बढ़ी है.