हजारीबाग: जिले में कोरोना का कहर अब फ्रंट लाइन वॉरियर्स पर भी दिखना शुरू हो गया है. सदर थाना प्रभारी सहित 29 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जिन्हें अब सरकारी कोविड वार्ड में शिफ्ट किया गया है. भारी संख्या में पुलिसकर्मियों के संक्रमण से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. हालांकि एसडीओपी ने खुद की और अपनी टीम की पूरी तरह से सुरक्षित होने की जानकादी दी है. वहीं कोरोना संक्रमित पाए गए पुलिसकर्मियों का किसी भी तरह का ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है. वो केवल एक दूसरे के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं.
सुरक्षित हैं एसडीओपी
महत्वपूर्ण बात यह है कि हजारीबाग के सदर एसडीपीओ जिनके बारे में यह अफवाह उड़ी थी कि वह संक्रमित हैं और उनके अन्य सहयोगी भी. उन्होंने जानकारी दिया है कि वह संक्रमित नहीं है और न ही उनका बॉडीगार्ड और ड्राइवर. उनकी पूरी टीम सुरक्षित है. जिस तरह से संक्रमण अब फैलता नजर आ रहा है. ऐसे में जरूरत है सावधानी बरतने की, नहीं तो इसके परिणाम बहुत बुरे हो सकते हैं.
इसे भी पढ़ें-कोरोना इफेक्टः हजारीबाग में 7 प्रवासी मजदूर सहित 146 का लिया गया सैंपल, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट
जिले में लॉकडाउन का असर
हजारीबाग में 29 पुलिसकर्मी संक्रमित पाए गए हैं. जिन्हें अब झारखंड पुलिस ट्रेनिंग के बने नए कोविड वार्ड मे शिफ्ट किया गया है. इसमें हजारीबाग के सदर थाना प्रभारी समेत कई पुलिसकर्मी शामिल हैं. पुलिसकर्मियों के संक्रमित होने के बाद हजारीबाग में दहशत का माहौल भी देखने को मिल रहा है. सड़कें पूरी तरह से सुनसान हैं. वहीं इक्का-दुक्का पुलिस फोर्स ही पेट्रोलिंग करती नजर आई.