सिमडेगा: जिले में आदिवासी उत्पीड़न (tribal harassment ) के एक मामले में आदर्श कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. मामला बीते 20 मार्च का है, जब मुफस्सिल थाने के वाहन चालक नवीन बड़ाईक से आदर्श का झगड़ा गांधी मैदान के पास हुआ था. इस दौरान आदर्श ने अभद्र भाषा तथा जाति सूचक शब्द का प्रयोग किया था. नवीन की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया था.
ये भी पढ़ें- साहिबगंज में मानव तस्करी का शिकार हुए 15 नाबालिग दिल्ली में फंसे, लॉकडाउन खत्म होने पर लाने की तैयारी
आदर्श कुमार शहर के गुलजार गली का रहने वाला है. एसटी/एससी मामले में गिरफ्तार किया गया है. मुफस्सिल थाने के वाहन चालक नवीन बड़ाईक से बीते 20 मार्च को हुए झगड़े के मामले में गिरफ्तार किया गया है. थाना प्रभारी ने बताया कि गांधी मैदान के पास बीती 20 मार्च को आदर्श ने नवीन बड़ाईक से गाली-गलौज और जातिसूचक शब्द बोला था.
जिसके बाद नवीन की ओर से एसटी/एससी थाने में मामला दर्ज कराया गया था. कांड संख्या-1/21 धारा-323, 341आईपीसी, 3/4/5 एसटी/एससी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई, जिसको मद्देनजर कार्रवाई करते हुए, बुधवार को आदेश कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. वहीं, थाना प्रभारी विजय हांसदा ने कहा कि कोई भी व्यक्ति जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल न करे. शिकायत मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी.