सिमडेगा: कोलेबिरा थाना क्षेत्र के बोकबा गांव में आग में झुलसने से एक युवक की मौत हो गई. वहीं आग में झुलसते पति को बचाने के क्रम में पत्नी भी गंभीर रूप से घायल हो गई. फिलहाल, पत्नी को गंभीर अवस्था में एंबुलेंस से सदर अस्पताल लाया गय है जहां उसका इलाज चल रहा है.
जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात करीब 10 बजे भउवा समद नशे में धुत होकर अपने घर आया. इस दौरान बिस्तर पर सोने के क्रम में बगल के टेबल में रखा दीया बिस्तर पर गिर गया और आग लग गई. नशे में होने के कारण युवक को आग की लपटें बढ़ने पर समझ आया. हालांकि तब तक काफी देर हो चुकी थी. चिल्लाने की आवाज सुनकर युवक की पत्नी प्रेमा समद कमरे में गई और पति को बचाने के क्रम में वो भी झुलस गई. जिसके बाद परिजनों ने दोनों को एंबुलेंस के माध्यम से सदर अस्पताल अस्पताल लाया. जहां इलाज के दौरान भउवा समद की मौत हो गई. इधर पत्नी प्रेमा समद अभी भी सदर अस्पताल में इलाजरत है.
ये भी देखें- कोरोना पॉजिटिव आरोपी तीसरी बार कस्टडी से हुआ फरार, अबतक 29 पुलिसकर्मियों को कर चुका है पॉजिटिव
वहीं, भउवा समद अपने पीछे आग में झुलसी पत्नी और चार छोटे-छोटे बच्चों को छोड़ गया. मृतक की 3 पुत्री और 1 पुत्र है. भउवा की मृत्यु के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.