सिमडेगा: कोलेबिरा थाना क्षेत्र अंतर्गत अघरमा ग्राम के पास सड़क दुर्घटना में एक महिला अनास्तासिया टेटे की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. जबकि एक शख्स घायल हो गया.
महिला की मौत, युवक घायल
अनास्तासिया टेटे और उसका बहनोई अजीत टेटे बाइक से किसी काम को लेकर घर से निकले थे. इसी क्रम में पीछे से अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी. इससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक चालक युवक घायल हो गया.
ये भी पढ़ें- झारखंड में लालू यादव को वीआईपी ट्रीटमेंट, पेइंग वार्ड से रिम्स निदेशक के बंगले में होंगे शिफ्ट
पुलिस जांच में जुटी
घायल युवक को 108 एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोलेबिरा लाया गया. जहां प्राथमिक इलाज किया गया. इधर, दुर्घटना की सूचना मिलने पर कोलेबिरा पुलिस घटनास्थल पहुंची. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर हुए पोस्टमार्टम के लिए सिमडेगा सदर भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई है.