सिमडेगा: जिले के जलडेगा थाना क्षेत्र में जगंली हाथियों का आतंक जारी है. ताजा मामले में कुटंगिया पंचायत के एक युवक बेंजामिन कंडुलना को हाथियों ने कुचलकर मार डाला. कहा जा रहा है कि सुबह करीब पांच बजे युवक जंगल के रास्ते अपने गांव से टांटी की ओर जा रहा था. इसी दौरान रास्ते में उसका सामना जंगली हाथियों के झुंड से हो गया जिसमें हाथियों ने उसे कुचलकर मार डाला.
ग्रामीणों को जब पता चला कि जंगली हाथियों के झुंड ने युवक को मार डाला है तो उन्होंने शव को गांव लाया और इसकी सूचना वन विभाग और पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं, वन विभाग की टीम मृतक के घर पहुंची और तत्काल बेंजामिन की पत्नी फुलमनी कंडुलना को दस हजार रुपए दिए. इसके अलावा कागजी कार्रवाई के बाद जल्द ही मृतक के परिजनों को मुआवजे की राशि का भुगतान करने की बात कही. हादसे की सूचना मिलने के बाद बीडीओ विजय राजेश बरला और सीओ खगेन भी मृतक के घर पहुंचे और पीड़ित परिवार की कंबल और अनाज देकर मदद की.
ये भी पढ़ें: गिरिडीह में 6 महीने में हाथियों ने 5 लोगों की ली जान, कई घरों को किया बर्बाद, कब जागेगा वन विभाग
इस हादसे के बाद क्षेत्र के ग्रामीणों के बीच दशहत का माहौल है. ग्रामीण बताते हैं कि इन दिनों हाथियों के आतंक से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. आए दिन यहां जंगली हाथी उत्पात मचा रहे हैं. उन्होंने बताया कि परबा इलाके में मंगलवार अहले सुबह ही जंगली हाथियों के एक झुंड को देखा है. उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द हाथियों को उनके इलाके से खदेड़ा जाए.