सिमडेगा: जिले के ठेठईटांगर अंतर्गत जोराम के पास जंगलों में पिछले 4 दिनों से 20-25 हाथियों का झुंड जमा हुआ है. जिससे आसपास के ग्रामीण इलाकों में भय का माहौल है. लोगों का कहना है कि ठेठईटांगर में प्रत्येक वर्ष हाथियों का झुंड आकर ग्रामीणों को काफी आर्थिक नुकसान पहुंचाते हैं. लेकिन वर्ष दर वर्ष बीतने के बाद भी प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस पहल नहीं की गयी है.
प्रशासन ने नहीं ली सुध
लोगों का कहना है कि फॉरेस्ट विभाग को मालूम हो चला है कि प्रत्येक वर्ष हाथियों का झुंड घूमता रहता है. फिर भी इस दिशा में कोई पहल नहीं की जा रही है, जब किसी की जान जाती है. तब कहीं जाकर प्रशासन कुछ दिनों के लिए हरकत में आता है.
पढ़ें : स्वतंत्रता दिवस : न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर पर पहली बार लहराया तिरंगा
मकान को किया क्षतिग्रस्त
बीती रात बुद्धदेव प्रधान खजूर डांड निवासी के एक छत वाली मकान को हाथियों ने पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया और घर में रखे अनाज को भी नष्ट कर दिया. लेकिन फिर भी प्रशासन की ओर से कोई पहल नहीं की गई है.