सिमडेगा: जिले के सदर थाना क्षेत्र के बीरू जमनटांड गांव से चार दिन पहले एक नाबालिग लड़की के अपहरणकर्ता धर्मेंद्र को बुधवार को ग्रामीणों ने पकड़ लिया, जिसके बाद ग्रामीणों ने उसकी जमकर धुनाई की और फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया.
क्या है मामला
जानकारी के अनुसार गुमला सिसई रूट में चलने वाले मंत्री बस का स्टाफ धर्मेंद्र, जो कुरडेग थाना क्षेत्र के कोचेडेगा का रहने वाला है, उसने बीरू जमनटांड की एक नाबालिग बच्ची को फुसलाया और फिर अपने साथ ले गया और भठ्ठीटोली निवासी एक बस स्टाफ के हवाले कर दिया, और उसने उस बच्ची को दिल्ली पहुंचा दिया. बच्ची के परिजनों ने बच्ची के गायब होने की लिखित शिकायत सदर थाने और एचटीयू थाने में की थी. इसी दौरान धर्मेंद्र जमनटांड़ के ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गया और ग्रामीणों ने उसे सदर थाना पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस उसे गिरफ्तार करते हुए मामले के अनुसंधान में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें-ट्रेन की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत, मॉर्निंग वॉक के लिए थे निकले
तलाश में पुलिस
पुलिस अधीक्षक डाॅ. शम्स तब्रेज ने कहा है कि पुलिस बच्ची की तलाश में जुटी हुई है, जल्द ही बच्ची जल्द बरामद कर ली जाएगी.