सिमडेगा: परिवहन विभाग की तरफ से सदर थाना के समीप औचक वाहन जांच अभियान चलाया गया. जिला परिवहन पदाधिकारी विजय सिंह बिरूवा के नेतृत्व में यह जांच अभियान चला. इस दौरान बड़े वाहनों जैसे ट्रक, हाईवा, डंपर, पिकअप आदि के कागजातों की जांच की गई. जिसमें रोड टैक्स, पॉल्यूशन, इंश्योरेंस, ड्राइविंग लाइसेंस सहित अन्य कागजातों की जांच की गई. साथ ही ओवरलोडिंग लेकर जा रहे वाहनों को भी जांचा गया.
इसे भी पढ़ें-देवघरः बीएसएफ जवान मिथिलेश को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि, पंजाब में थे तैनात
वसूला जाएगा जुर्माना
इस संबंध में जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि आए दिन सूचना प्राप्त हो रही थी कि रात के अंधेरे में कई बड़ी गाड़ियां विभिन्न सामानों को लेकर अपने गंतव्य की ओर जाती है. जिनका या तो कोई कागजात अधूरा रहता है या पूरी तरह फेल. जिसके बाद उपायुक्त के निर्देशानुसार यह जांच अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जिन वाहनों के कागजात अपूर्ण पाए जाएंगे. उनसे जुर्माना राशि वसूली जाएगी. इस दौरान एमवीआई एके झा सहित पुलिसकर्मी मौजूद रहे.