सिमडेगा: पाकरटांड में बीते दिनों एक शिक्षक पर हाथ उठाने वाले दो पुलिसकर्मियों को पुलिस अधीक्षक ने मंगलवार को निलंबित कर दिया है. इससे पहले 20 मार्च को सिमडेगा के पाकरटांड में अवैध उगाही करने के आरोपी पुलिसकर्मियों का फोटो ले रहे निकोलस केरकेट्टा नाम के शिक्षक को पुलिसकर्मियों ने बेरहमी से पीटा. इस घटना के बाद हाट बाजार में आए ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों को बंधक बना लिया. आक्रोशित भीड़ पुलिसकर्मियों पर हावी होती देख वहां के मुखिया ने भीड़ को समझाया. मुखिया की पहल पर ही पाकरटांड बीडीओ और वरीय पुलिस पदाधिकारी मौके पर पंहुचे. भीड़ को समझा-बुझाकर दोषी पुलिसकर्मियों को वहां से थाना लाया गया.
ये भी पढ़ें- धनंजय मिश्रा हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, भागलपुर से दबोचा
एसपी ने उठाया सख्त कदम
पूरे मामला पुलिस अधीक्षक डॉक्टर शम्स तबरेज तक पंहुचा. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने कड़े कदम उठाते हुए दोषी एसआई करणदेव प्रसाद यादव और हवलदार विनोद राम को निलंबित कर दिया. साथ ही एसपी ने पूरे मामले में जांच बिठाते हुए पाकरटांड थाना की पुलिस टीम को बदल दिया. पुलिस कप्तान ने बताया कि सिमडेगा पुलिस और जनता के बीच बेहतर संबध बनाने के लिए पाकरटांड में एक बैठक कर पुलिस मित्र वाली छवि फिर से उभारने की कोशिश की जाएगी.