सिमडेगा: जिले में आकांक्षी योजना से कुल 12 हॉकी खेल मैदान बनाने की योजना बनी थी. इनमें से दस मैदान के निर्माण में मानकों के उल्लंघन की बात सामने (Violation of standards in making sports ground) आई थी, जिसकी वास्तविक स्थिति से रूबरू कराने के लिए ईटीवी भारत की टीम ने मुहिम शुरू की है. इसके बाद सिमडेगा में अधिकारियों की नींद खुली है. सिमडेगा उपायुक्त आर रॉनिटा के निर्देश पर ओलंपिक खिलाड़ी सलीमा टेटे के गांव में 6 पदाधिकारियों की टीम पहुंची. टीम ने खेल मैदान का निरीक्षण किया.
ये भी पढ़ें-हल्की बारिश में ही हॉकी मैदान के 80% हिस्से में हो जाता है जलजमाव, मैदान पर खेलते हैं मेंढक
ओलंपिक खिलाड़ी सलीमा टेटे के गांव में बुधवार को बीडीओ अजय रजक, जिला योजना पदाधिकारी मुकेश कुमार, खेल पदाधिकारी प्रवीण कुमार, दंडाधिकारी किशोर यादव, दंडाधिकारी पंकज भगत तथा अंचल अधिकारी प्रताप मिंज की टीम पहुंची. पदाधिकारियों ने सर्वप्रथम आकांक्षी योजना से निर्मित खेल मैदान का निरीक्षण किया और आसपास के लोगों से विस्तृत जानकारी ली.