साहिबगंज: शहीद आरक्षी चंदन कुमार को पुलिस संस्मरण सप्ताह के मौके पर याद किया गया. एसडीपीओ संग पुलिसकर्मियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. परिवार को हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया गया. पुलिस प्रशासन 21 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक पुलिस संस्मरण सप्ताह मना रहा है. इस मौके पर कई कार्यक्रम किए जा रहे हैं.
माल्यार्पण कर दी गई श्रद्धांजलि
सदर एसडीपीओ संग सभी पुलिसकर्मी शहीद चंदन के घर पर पहुंचे. जहां शहीद चंदन की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई और दो मिनट का मौन व्रत धारण किया गया. इस मौके पर एसडीपीओ ने शहीद के परिवार को सांत्वना दी और कहा कि हर संभव आपकी मदद की जाएगी. साहिबगंज के चंदन कुमार बेरमो में शहीद हुए थे. चंदन कुमार बैंक ऑफ इंडिया बेरमो में पोस्टेड थे. नक्सली बंद के दौरान लैंडमाइंस विस्फोट में वो शहीद हो गए थे.
इसे भी पढे़ं-जमशेदपुरः सड़क हादसे में एक की मौत, मुआवजे को लेकर सड़क जाम
भू-माफियाओं के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई
एसडीपीओ ने कहा कि शहीद के परिवार की कुछ जमीन भू- माफियाओं ने हड़प ली है. यह मामला संज्ञान में आया है. आगाह कर देना चाहता हूं कि ऐसे भू-माफिया के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई होने जा रही है. शहीद के परिवार या किसी निसहाय गरीब को सताने वाले ऐसे भू-माफिया को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा.