सिमडेगा: जिले में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर रामरेखा धाम में श्रद्धालुओं के आगमन और कोविड-19 महामारी के मद्देनजर अनुमंडल पदाधिकारी महेंद्र कुमार ने धाम परिसर का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने विधि व्यवस्था और रामरेखा धाम परिसर में किसी तरह का जमावड़ा ना लगे, इसे लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी पाकरटाड़ और थाना प्रभारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि कोरोना के रोकथाम को लेकर मंदिर परिसर में विशेष व्यवस्था की जाएगी, मंदिर परिसर के मुख्य द्वार के पास भक्तों की रैपिड कीट से कोरोना जांच की जाएगी, उसके बाद ही उन्हें पूजा करने की अनुमति दी जाएगी. उन्होंने कहा कि अगर कोई व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया तो उसे कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा, एंबुलेंस की व्यवस्था सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया है.
इसे भी पढ़ें:- सिमडेगा में पोस्टल कर्मचारी, ग्रामीण डाक सेवक और पोस्टल पेंशनर की हड़ताल, आम लोग परेशान
महेंद्र कुमार ने बताया कि धार्मिक अनुष्ठान के अलावा धाम में किसी भी तरह का मेला, दुकान, ठेला, खोमचा नहीं लगाया जाएगा. उन्होंने बताया कि भीड़-भाड़ वाला कार्यक्रम, सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जाना है, विधि व्यवस्था के लिए पर्याप्त मात्रा में दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी और पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी.